इमेज स्रोत, Pro Defence lieutenant colonel Manish Srivastava
उत्तराखंड के उत्तरकाशी ज़िले में मंगलवार को बादल फटने की घटना में भारतीय सेना के नौ जवानों के लापता होने की जानकारी सामने आ रही है.
भारतीय सेना के प्रवक्ता लेफ्टिनेंट कर्नल मनीष श्रीवास्तव ने बीबीसी हिंदी को बताया, “धराली के खीर गंगा में आए विनाशकारी मलबे से मची तबाही के बाद भारतीय सेना राहत एवं बचाव कार्यों में लगी हुई है.”
“हालांकि कर्नल हर्षवर्धन की यूनिट भी भारी बारिश से प्रभावित हुई है और उनके नौ जवान अब भी लापता हैं. भारतीय सेना के ये जवान उस समय लापता हुए थे जब सेना के हर्षिल स्थित कैंप में पानी घुसा था.”
उन्होंने बताया कि दरअसल कैंप में पानी घुसने के बाद कुल 11 सैनिक लापता हो गए थे लेकिन बाद में दो जवान सुरक्षित मिल गए. बाक़ी के नौ जवान अभी भी मिसिंग हैं. इनकी तलाश जारी है.
मनीष श्रीवास्तव ने बताया, “भारतीय सेना की यह टीम नागरिकों को बचाने के लिए मुस्तैदी से ऑपरेशन में जुटी है. इस टीम ने अभी तक 20 लोगों को सुरक्षित बचाया भी है. राहत कार्यों में तेज़ी लाने के लिए अतिरिक्त टुकड़ियां भी भेजी जा रही हैं.”