• Sun. Nov 16th, 2025

24×7 Live News

Apdin News

बिहार में चुनाव के दौरान ‘3 लाख वोटर’ बढ़ने पर कांग्रेस ने उठाए सवाल, चुनाव आयोग ने क्या दिया जवाब?

Byadmin

Nov 16, 2025


राहुल गांधी

इमेज स्रोत, Arvind Yadav/Hindustan Times via Getty Images

इमेज कैप्शन, कांग्रेस नेता राहुल गांधी आरोप लगाते रहे हैं कि एसआईआर के ज़रिए वोट काटे गए हैं. इस मुद्दे को लेकर उन्होंने बिहार चुनाव से पहले ‘वोट चोरी’ यात्रा भी की थी.

बिहार विधानसभा चुनाव ख़त्म होने के बाद कांग्रेस ने चुनाव आयोग पर बिहार में चुनाव के बीच तीन लाख वोटर जोड़ने का आरोप लगाया है.

कांग्रेस ने कहा है कि जहां चुनाव शुरू होने से पहले 6 अक्तूबर को बिहार में वोटरों की संख्या क़रीब 7.42 करोड़ थी, वहीं ये आंकड़ा चुनाव के बीच 11 नवंबर को 7.45 करोड़ हो गया.

आंकड़ों के इस फर्क को लेकर कांग्रेस चुनाव आयोग से सवाल कर रही है.

समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक़ चुनाव आयोग के एक अनाम अधिकारी ने इस मामले में सफ़ाई दी है और कहा है कि नामांकन की अंतिम तारीख़ से दस दिन पहले तक मिले सभी आवेदनों की जांच कर, मतदाताओं के नाम जोड़े गए हैं. इस वजह से वोटर लिस्ट में तीन लाख की बढ़ोतरी हुई है.

By admin