• Wed. Sep 17th, 2025

24×7 Live News

Apdin News

बिहार में पानी का संकट- ‘मौत का वक़्त नज़दीक आ गया, ऐसी मुश्किल पहले कभी नहीं देखी’

Byadmin

Sep 17, 2025


वॉटर टैंकर के पास पानी की लाइन में लगीं महिलाएं

इमेज स्रोत, Shahnawaz Ahmad

इमेज कैप्शन, सीतामढ़ी में इस तरह के दृश्य आम है. जिस जिले में बाढ़ आती थी वहां ये वॉटर टैंकर लोगों की लाइफ लाइन बन गए हैं.

बिहार के सीतामढ़ी ज़िले में पानी की दिक्कत ने लोगों को परेशानी में डालने के साथ ही हैरान भी कर दिया है. कुछ साल पहले तक ये इलाका बाढ़ प्रभावित हुआ करता था.

ज़िले के परिहार, बोखरा, नानपुर, बाजपट्टी, सोनबरसा, पुपरी समेत कई ब्लॉक पानी की भारी कमी का सामना कर रहे हैं. उन इलाकों में लोगों की स्थिति और भी खराब है जहां सरकारी नल जल योजना का कनेक्शन नहीं पहुंचा है.

इस मानसून सीज़न में सीतामढ़ी में 62 फ़ीसदी कम बारिश हुई है.

पानी के इस संकट से निपटने के लिए गांव-गांव में वॉटर टैंकर पहुंच रहे हैं. यहां वॉटर टैंकर सरकारी महकमे के साथ-साथ आगामी विधानसभा चुनाव में टिकट की चाह रखने वाले उम्मीदवार भी भेज रहे हैं.

By admin