पटना: राजधानी पटना के बिहटा में ट्रक और स्कूली टेम्पो (ऑटो) के बीच हुई दर्दनाक भिड़ंत में चार बच्चों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि कई अन्य बच्चे और टेम्पो चालक गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों का इलाज स्थानीय अस्पतालों में जारी है। घटना बिहटा के बिशनपुरा बगीचा के पास हुई, जब स्कूली टेम्पो बच्चों को लेकर बिहटा से कन्हौली जा रहा था। विपरीत दिशा से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने टेम्पो को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि टेम्पो पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया।
चार बच्चों की मौके ही मौत
हालात संभालने मौके पर पहुंची कई थानों की पुलिस
चार बच्चों की मौके ही मौत
घटना में चार बच्चों की मौके पर ही मौत हो गई। ट्रक की टक्कर के करीब 12 बच्चे घायल हुए हैं। घायलों टेम्पो में सवार अन्य बच्चे और ड्राइव भी शामिल है। इनमें के कई की हालत गंभीर बताई जा रही है। इधर हादसे के बाद गुस्साए स्थानीय लोगों ने सड़क जाम कर दी और ट्रक में तोड़फोड़ कर आग लगा दी।
हालात संभालने मौके पर पहुंची कई थानों की पुलिस
सूचना मिलने पर पुलिस और प्रशासन मौके पर पहुंच गए। हालात को संभालने के लिए कई थानों की पुलिस और दानापुर डीएसपी-2 मौके पर पहुंचे। पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को शांत करने की कोशिश की। साथ ही सभी 4 बच्चों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है। वहीं घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद बड़े अस्पतालों में रेफर किया गया है।
स्थानीय लोगों ने की उचित मुआवजे की मांग
गुस्साए लोगों ने ट्रक चालक की लापरवाही को हादसे की वजह बताते हुए प्रशासन से उचित मुआवजे और सुरक्षा उपायों की मांग की है।