• Sun. Nov 16th, 2025

24×7 Live News

Apdin News

बिहार: लालू यादव की बेटी रोहिणी आचार्य संजय यादव से इतनी नाराज़ क्यों हैं?

Byadmin

Nov 16, 2025


रोहिणी आचार्य

इमेज स्रोत, Getty Images

इमेज कैप्शन, रोहिणी आचार्य के बयान ने बिहार में लालू परिवार के सामने सियासी सवाल खड़े कर दिए हैं ( फ़ाइल फ़ोटो)

बिहार विधानसभा चुनाव के नतीजे सामने आने के साथ ही राज्य में लालू परिवार की आपसी लड़ाई खुलकर सामने आ गई है.

शनिवार को आरजेडी नेता और लालू प्रसाद यादव की बेटी रोहिणी आचार्य ने अपने परिवार से नाता तोड़ने और राजनीति छोड़ने का एलान किया है.

ये वही रोहिणी आचार्य हैं जिन्होंने लालू प्रसाद यादव को अपनी एक किडनी दी थी और उन्हें देश भर में काफ़ी सुर्खियाँ मिली थीं. उस वक़्त परिवार के सभी सदस्य रोहिणी को लेकर काफ़ी भावुक बयान दे रहे थे.

अब उन्हीं रोहिणी आचार्य ने यहां तक कह दिया है कि उनका कोई परिवार नहीं है.

उन्होंने मीडिया के सामने बयान दिया , “मेरा कोई परिवार नहीं है. अब ये जाकर आप संजय, रमीज़, तेजस्वी यादव से पूछिए. उन्हीं लोगों ने मुझे परिवार से निकाला है क्योंकि उन्हें ज़िम्मेदारी लेनी नहीं है. पूरा देश, पूरी दुनिया सवाल कर रही है कि पार्टी का ऐसा हाल क्यों हुआ.”

By admin