• Sun. Nov 16th, 2025

24×7 Live News

Apdin News

बिहार विधानसभा चुनाव नतीजे: बीजेपी के पास राज्य में नहीं था कोई चेहरा फिर भी इतनी बड़ी सफलता कैसे मिली?

Byadmin

Nov 16, 2025


महिला कार्यकर्ता

इमेज स्रोत, Getty Images

इमेज कैप्शन, बिहार विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने 89 सीटों पर जीत दर्ज की है

बिहार में चुनावों की मुनादी हो चुकी थी. महागठबंधन सीटों के बंटवारे को लेकर आपस में ही उलझा हुआ था. लेकिन बीजेपी दफ़्तर में सारे काम प्लानिंग के तहत हो रहे थे.

हेलिकॉप्टर, आवास, खान-पान जैसी छोटी छोटी लेकिन अहम ज़िम्मेदारियों के लिए कार्यकर्ता छोटे-छोटे कमरों में तैनात कर दिए गए थे.

मुझे उस वक़्त बीजेपी दफ़्तर में दो नागपुर से आए लोग मिले जो टूटी-फूटी हिन्दी में मुझसे ये फीडबैक लेने की कोशिश कर रहे थे कि बिहार बीजेपी की दिक्कतें क्या हैं?

इन दो लोगों में एक मुस्लिम थे. ये लोग बिहार की दलित और मुस्लिम बस्तियों में जाने वाले थे और उनसे संवाद करने वाले थे. उनके साथ स्थानीय स्तर पर एक व्यक्ति की तैनाती की गई थी ताकि भाषाई दिक़्क़त न हो.

बीबीसी हिंदी के व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करें



By admin