• Sun. Nov 16th, 2025

24×7 Live News

Apdin News

बिहार विधानसभा चुनाव नतीजे: वो दस महिला उम्मीदवार जिन्होंने दर्ज की जीत

Byadmin

Nov 16, 2025


महिला उम्मीदवार
इमेज कैप्शन, मैथिली ठाकुर, दीपा कुमारी और लेशी सिंह ने अपनी-अपनी सीटों पर जीत दर्ज की है

बिहार विधानसभा चुनाव में इस बार 28 महिला उम्मीदवारों ने शानदार जीत दर्ज की है.

बीजेपी, जनता दल (यूनाइटेड), राष्ट्रीय जनता दल समेत तमाम पार्टियों ने बहुत कम महिला उम्मीदवार उतारे. बिहार में महिला वोटरों की बढ़ती भागीदारी के बावजूद राजनीतिक दलों ने महिला उम्मीदवारों को ज़्यादा तवज्जो नहीं दी.

जनता दल यूनाइटेड और बीजेपी ने 13-13 महिला उम्मीदवार उतारे थे. लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) ने 5 महिला उम्मीदवारों को टिकट दिया था, जबकि हिन्दुस्तानी आवाम मोर्चा (सेक्युलर) ने दो महिला उम्मीदवारों को चुनाव मैदान में उतारा था.

वहीं महागठबंधन की बात करें तो आरजेडी ने 23, कांग्रेस ने पांच और वीआईपी-सीपीआई (एमएल) ने एक-एक महिला उम्मीदवारों को टिकट दिया था.

आइए देखते हैं कुछ अहम सीटों पर किन महिला उम्मीदवारों ने जीत हासिल की है.



By admin