इमेज स्रोत, Getty Images
बिहार में विधानसभा चुनाव के पहले चरण का मतदान आज यानी गुरुवार (6 नवंबर) को होने जा रहा है. अब से कुछ ही देर में वोटिंग शुरू होगी.
पहले चरण में 18 ज़िलों की 121 विधानसभा सीटों पर वोट डाले जाएंगे. राजधानी पटना में भी इसी चरण में चुनाव होने हैं.
इस चरण में बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, उपमुख्यमंत्री विजय सिन्हा, और राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) के नेता तेजस्वी यादव जैसे बड़े चेहरे शामिल हैं.
शांतिपूर्ण मतदान सुनिश्चित करने के लिए चुनाव आयोग ने कड़े सुरक्षा इंतज़ाम किए हैं. वहीं संवेदनशील बूथों पर विशेष निगरानी रखी जा रही है.
20 ज़िलों के 122 विधानसभा क्षेत्रों में दूसरे चरण के लिए 11 नवंबर को वोट डाले जाएंगे. 14 नवंबर को नतीजों का एलान होगा.
ये भी पढ़ें: