• Mon. Oct 13th, 2025

24×7 Live News

Apdin News

बिहार विधानसभा चुनाव: सीट शेयरिंग के मामले में क्या एनडीए ने महागठबंधन के मुक़ाबले बाज़ी मार ली?

Byadmin

Oct 13, 2025


तेजस्वी यादव और नीतीश कुमार

इमेज स्रोत, Getty Images

इमेज कैप्शन, बिहार में हुए पिछले विधानसभा चुनाव में नीतीश कुमार की पार्टी को 43 सीटों पर जीत मिली थी (फ़ाइल फ़ोटो)

बिहार विधानसभा चुनाव में तमाम कयासों के बीच राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) ने सीट शेयरिंग की घोषणा कर दी है.

बीजेपी 101, जेडीयू 101 और चिराग पासवान की लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) 29 सीटों पर चुनाव लड़ रही है.

वहीं अन्य सहयोगी दल जैसे- जीतन राम मांझी की हिन्दुस्तानी आवाम पार्टी (सेक्युलर) और उपेंद्र कुशवाहा की राष्ट्रीय लोक मोर्चा को छह-छह सीटें मिली हैं.

पहले चरण के चुनाव (6 नवंबर) के लिए नामांकन की आख़िरी तारीख़ 17 अक्तूबर है. यानी इसमें एक हफ़्ते से भी कम समय बचा है और राष्ट्रीय जनता दल के साथ कांग्रेस वाले महागठबंधन ने सीट शेयरिंग को लेकर कोई जानकारी सार्वजनिक नहीं की.



By admin