• Thu. May 22nd, 2025

24×7 Live News

Apdin News

बिहार: SSP ऑफिस के कैंपस में ही छिपा रखी थी अजब चीज, ऐसा क्या था कि भागने लगे पुुलिसवाले, जानिए – foreign liquor seized from gaya ji ssp office campus in bihar crime news

Byadmin

May 22, 2025


गया जी: शराबबंदी वाले बिहार के गया जी जिले में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) कार्यालय परिसर से भारी मात्रा में शराब की सीलबंद बोतलें बरामद की गईं और इस सिलसिले में दो पुलिसकर्मियों को पहले हिरासत में लिया गया, लेकिन बाद में उन्हें छोड़ दिया गया। एक वरिष्ठ अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि कर्मियों को ब्रेथ एनालाइजर द्वारा विस्तृत जांच के बाद छोड़ा गया।

गया जी SSP ऑफिस कैंपस में शराब

गया जी एसएसपी ने अपने कार्यालय परिसर से शराब की सीलबंद बोतलों की बरामदगी की जांच के लिए एक विशेष जांच दल (एसआईटी) का भी गठन किया है। गया जी के एसएसपी अमित कुमार ने बताया, ‘एक गुप्त सूचना के आधार पर, आबकारी विभाग के अधिकारियों और स्थानीय पुलिस ने मंगलवार को मेरे कार्यालय के परिसर का दौरा किया।

जांच के लिए बनाई गई SIT

एसएसपी के अनुसार इस दौरे में बड़ी मात्रा में शराब की बोतलें बरामद की गईं, जिन्हें दो या तीन कार्टन में छिपाकर रखा गया था। परिसर की चारदीवारी का एक हिस्सा भी क्षतिग्रस्त पाया गया। मामले की जांच के लिए एक एसआईटी का गठन किया गया है।’

दो पुलिसवाले ही हिरासत में

एसएसपी ने बताया कि आबकारी विभाग के अधिकारियों को देखकर कार्यालय के अंदर मौजूद दो पुलिसकर्मियों ने भागने की कोशिश की, लेकिन उन्हें काबू कर लिया गया। उन्होंने कहा कि यह पता लगाने के लिए जांच की जा रही है कि शराब की बोतलें परिसर में कैसे पहुंचीं और ये बोतलें किसने पहुंचाईं। एसएसपी ने बताया कि दोनों पुलिसकर्मियों को विस्तृत जांच और कुछ औपचारिकताएं पूरी करने के बाद रिहा कर दिया गया। उन्होंने बताया कि दोनों की ब्रेथ एनालाइजर मशीनों से जांच की गई और नतीजे नकारात्मक आए।
भाषा के इनपुट्स

By admin