• Mon. Sep 15th, 2025

24×7 Live News

Apdin News

बीएमडब्ल्यू एक्सीडेंट: वित्त मंत्रालय के अधिकारी की मौत के मामले में परिवार, पुलिस और अस्पताल ने अब तक क्या-क्या बताया

Byadmin

Sep 15, 2025


बीएमडब्ल्यू

इमेज स्रोत, ANI

राजधानी दिल्ली में बीएमडब्ल्यू कार की टक्कर से एक वरिष्ठ सरकारी अधिकारी की मौत के मामले में ताज़ा कार्रवाई हुई है.

इस हादसे में अभियुक्त कार चला रही महिला को अस्पताल से छुट्टी मिलते ही पुलिस ने हिरासत में ले लिया है.

पुलिस के मुताबिक, यह दुर्घटना रविवार दोपहर दिल्ली कैंटोनमेंट मेट्रो स्टेशन के पास हुई थी, जब बीएमडब्ल्यू कार ने एक दोपहिया वाहन को पीछे से टक्कर मार दी. दोपहिया वाहन सवार वित्त मंत्रालय के उप सचिव नवजोत सिंह (52) की मौके पर मौत हो गई, जबकि उनकी पत्नी गंभीर रूप से घायल हैं.

पुलिस ने कार चालक के ख़िलाफ़ ग़ैर-इरादतन हत्या सहित कई धाराओं में मामला दर्ज करके जांच तेज़ कर दी है.

By admin