• Thu. Jan 15th, 2026

24×7 Live News

Apdin News

बीएमसी चुनाव: क्या उंगलियों से हटाई गई स्याही? राज ठाकरे ने उठाए सवाल, फडणवीस ने दिया ये जवाब

Byadmin

Jan 15, 2026


उंगली से स्याही हटाने की तस्वीर
इमेज कैप्शन, छत्रपति संभाजीनगर में मतदान के बाद स्याही हटाने का प्रयास करता एक मतदाता

महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई समेत राज्य की 29 नगर निगमों के चुनाव के लिए गुरुवार को मतदान पूरा हो गया. नौ साल बाद हो रहे ये चुनाव सभी राजनीतिक दलों के लिए महत्वपूर्ण माने जा रहे हैं.

हालांकि, मतदान के दौरान राजनीतिक दलों के बीच आरोप-प्रत्यारोप का मुद्दा मतदाताओं को लगाई जाने वाली स्याही रही. दरअसल, इस साल उंगली पर स्याही लगाने की बजाय मार्कर से निशाना बनाया जा रहा है, जिसपर विभिन्न राजनीतिक दलों ने आपत्ति जताई है.

महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के प्रमुख राज ठाकरे ने आरोप लगाया कि कई जगहों पर मार्कर के निशान को सैनिटाइज़र से मिटाकर दोबारा मतदान किया जा रहा है. उधर, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) की रूपाली चकांकरने भी कहा है कि मार्कर के निशान को किसी तरल पदार्थ से मिटाया जा रहा है. वहीं कांग्रेस ने भी इस पर आपत्ति जताई है.

दूसरी ओर, मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने इन आरोपों का खंडन करते हुए कहा है कि विपक्ष नतीजों के बाद किसी को दोषी ठहराने की तैयारी कर रहा है. वहीं, राज्य चुनाव आयुक्त दिनेश वाघमारे ने कहा है कि मार्कर पेन से लगने वाली स्याही अमिट है.

मार्कर के निशान को लेकर आरोप क्या हैं?

बीएमसी चुनाव

इमेज स्रोत, Getty Images

इमेज कैप्शन, राज्य चुनाव आयोग ने स्पष्ट किया है कि अगर कोई व्यक्ति अपनी उंगली से स्याही मिटाकर दोबारा मतदान करने आता है तो उसके ख़िलाफ़ उचित कार्रवाई की जाएगी

इस साल नगरपालिका चुनाव के मतदान में मतदाताओं की उंगलियों पर स्याही के बजाय मार्कर पेन से स्याही लगाई जा रही है.

By admin