• Sat. Jan 17th, 2026

24×7 Live News

Apdin News

बीएमसी में बीजेपी की बड़ी जीत, जानिए किसे कितनी सीटों पर जीत मिली

Byadmin

Jan 17, 2026


देवेंद्र फडणवीस

इमेज स्रोत, ANI

इमेज कैप्शन, बीएमसी चुनाव में बीजेपी ने सबसे अधिक 89 सीटें जीती हैं

महाराष्ट्र के 29 नगर निगमों में हुए
चुनावों के परिणाम आ चुके हैं. इस चुनावों में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के
नेतृत्व वाले महायुति गठबंधन को जीत मिली है.

बृहन्मुंबई महानगर पालिका (बीएमसी)
में क़रीब तीन दशकों से चले आ रहे अविभाजित शिव सेना के दबदबे को ख़त्म करते हुए
बीजेपी ने जीत हासिल की है.

बीएमसी के सभी 227 वार्डों के नतीजे
शुक्रवार की आधी रात को घोषित हुए. 227 सीटों वाली बीएमसी में बहुमत के लिए 114 सीटें चाहिए और महायुति ने 118 सीटें जीत ली हैं.

बीएमसी के चुनावों में बीजेपी ने सबसे अधिक 89
सीटें जीती हैं. वहीं, उसकी सहयोगी शिवसेना (शिंदे गुट) के
खाते में 29 सीटें आई हैं.

मुंबई में ठाकरे भाइयों यानी शिवसेना
(यूबीटी) और महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (एमएनएस) ने साथ मिलकर चुनाव लड़ा था.
शिवसेना (यूबीटी) को 65 और एमएनएस को छह सीटों पर जीत मिली है.

बीएमसी में कांग्रेस ने प्रकाश
आंबेडकर की वंचित बहुजन अघाड़ी के साथ मिलकर चुनाव लड़ा था. कांग्रेस के खाते में
24 सीटें आई हैं, जबकि वंचित बहुजन अघाड़ी एक भी सीट
नहीं जीत पाई.

इनके अलावा बीएमसी में एआईएमआईएम ने
आठ, एनसीपी (अजित पवार) ने तीन, समाजवादी पार्टी ने दो सीटें जीतीं, जबकि एनसीपी (शरद पवार) को सिर्फ़ एक सीट पर ही
जीत मिली.

बीएमसी में किसने कितनी सीटें जीतीं

By admin