• Thu. Jan 23rd, 2025

24×7 Live News

Apdin News

बीच क्लास से उठा, बाहर आया और तीसरी मंजिल से कूद गया… आंध्र प्रदेश में फर्स्ट ईयर के छात्र ने किया सुसाइड

Byadmin

Jan 23, 2025


आंध्र प्रदेश का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। इसमें एक छात्र चलती क्लास के बीच में अपनी सीट पर खड़ा हुआ और चलते हुए क्लासरूम के बाहर आ गया। इसके बाद वह सीधा रेलिंग के पास पहुंचा और नीचे कूद गया। ये पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई। छात्र के कूदते ही वहां मौजूद अन्य लोग दौड़ते हुए बाहर आए।

पीटीआई, हैदराबाद। आंध्र प्रदेश में एक कॉलेज के छात्र ने तीसरी मंजिल से कूदकर अपनी जान दे दी। इसका वीडियो भी सामने आया है, जिसे देखकर हर कोई हैरान है। छात्र अपनी क्लास में बैठकर पढ़ाई कर रहा था।

वह अचानकर क्लासरूम से बाहर निकल आया। इसके बाद वह रेलिंग पर चढ़ा और तीसरी मंजिल से नीचे कूद गया। उसी क्लास में बैठे दूसरे छात्र तुरंत दौड़ते हुए बाहर आए। सुसाइड की वजह अभी तक पता नहीं चल पाई है। घटना अनंतपुर जिले की है।

छुट्टियों के बाद लौटा था

जिले के पुलिस अधिकारी ने बताया कि छात्र अभी संक्रांति की छुट्टियों के बाद कॉलेज लौटा था। घटना के तुरंत बाद छात्र को कॉलेज मैनेजमेंट अस्पताल ले गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

छुट्टियों के बाद छात्र गुरुवार को सुबह 9:30 बजे कॉलेज आया था। करीब 11:55 बजे वह क्लासरूम से बाहर आया और तीसरे फ्लोर से नीचे कूद गया।

– पुलिस

छात्र श्री सत्य साईं जिले के रामपुरम गांव का रहने वाला था। वह नारायण जूनियर कॉलेज का छात्र था। पुलिस ने छात्र के माता-पिता की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया है और मामले की तफ्तीश की जा रही है।

लगातार बढ़ रहे आत्महत्या के मामले

  • इसके पहले राजस्थान के कोटा में बुधवार को जेईई की तैयारी कर रहे असम के नागांव निवासी कोचिंग छात्र पराग और नीट की तैयारी कर रही अहमदाबाद निवासी कोचिंग छात्रा अफशा शेख ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।
  • पराग जवाहर नगर क्षेत्र में निजी हॉस्टल में रहकर कोचिंग कर रहा था। दोपहर उसकी मां असम से कोटा पहुंची थी। मां बेटे से मिलने हॉस्टल गई तो कई बार आवाज देने के बाद भी कमरे के अंदर से जवाब नहीं मिला।
  • इस पर हॉस्टल संचालक ने कमरे का दरवाजा तोड़ा तो पराग पंखे से फंदा बनाकर लटका मिला। उधर, अफशा महावीर नगर में निजी हॉस्टल में रहती थी। सुबह करीब 10 बजे जब वह कोचिंग जाने के लिए कमरे से नहीं निकली तो सहपाठियों ने उसे आवाज दी।

नहीं लगा था हैंगिंग डिवाइस

अंदर से कोई जवाब नहीं मिला तो हास्टल संचालक ने दरवाजा तोड़ा। छात्रा पंखे से फंदा बनाकर लटकी हुई थी। पुलिस का कहना है कि प्रशासन के दिशा-निर्देश के अनुसार दोनों के कमरों के पंखों में हैंगिंग डिवाइस नहीं लगा था।

यदि यह डिवाइस लगा होता तो सायरन बजता और आत्महत्या रोकी जा सकती थी। हॉस्टल संचालकों से पूछताछ की जा रही है। बता दें कि इस साल जनवरी में ही अब तक कोटा में छह छात्र-छात्राओं ने आत्महत्या की है।हेल्पलाइन (Helpline): यदि आप भी किसी तरह की मानसिक परेशानी से जूझ रहे हैं या फिर ऐसी समस्या झेल रहे किसी शख्स को आप जानते हैं तो नीचे दी गई जानकारी मददगार साबित हो सकती है। सरकार की हेल्पलाइन के माध्यम से मानसिक स्वास्थ्य विशेषज्ञ से संपर्क किया जा सकता है।
केंद्र सरकार की आधिकारिक वेबसाइट: https://telemanas.mohfw.gov.in/homeडॉक्टरी सलाह लेने के लिए टोल फ्री नंबर पर डायल करें: 18008914416मानसिक स्वास्थ्य सहायता और संसाधनों तक पहुंचने के लिए टेली मानसिक वेबसाइट (https://telemanas.mohfw.gov.in/home) से एप भी डाउनलोड कर सकते हैं।यह भी पढे़ें: फोन और सिम बदला… Cyber Cell से भी की शिकायत, साइबर ठगों से परेशान होकर सरकारी कर्मचारी ने की आत्महत्या

देश-दुनिया की हर ताज़ा खबर और सटीक जानकारी, हर पल आपके मोबाइल पर! अभी डाउनलोड करें- जागरण ऐप

By admin