आंध्र प्रदेश का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। इसमें एक छात्र चलती क्लास के बीच में अपनी सीट पर खड़ा हुआ और चलते हुए क्लासरूम के बाहर आ गया। इसके बाद वह सीधा रेलिंग के पास पहुंचा और नीचे कूद गया। ये पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई। छात्र के कूदते ही वहां मौजूद अन्य लोग दौड़ते हुए बाहर आए।
पीटीआई, हैदराबाद। आंध्र प्रदेश में एक कॉलेज के छात्र ने तीसरी मंजिल से कूदकर अपनी जान दे दी। इसका वीडियो भी सामने आया है, जिसे देखकर हर कोई हैरान है। छात्र अपनी क्लास में बैठकर पढ़ाई कर रहा था।
छुट्टियों के बाद लौटा था
जिले के पुलिस अधिकारी ने बताया कि छात्र अभी संक्रांति की छुट्टियों के बाद कॉलेज लौटा था। घटना के तुरंत बाद छात्र को कॉलेज मैनेजमेंट अस्पताल ले गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
छुट्टियों के बाद छात्र गुरुवार को सुबह 9:30 बजे कॉलेज आया था। करीब 11:55 बजे वह क्लासरूम से बाहर आया और तीसरे फ्लोर से नीचे कूद गया।
– पुलिस
लगातार बढ़ रहे आत्महत्या के मामले
- इसके पहले राजस्थान के कोटा में बुधवार को जेईई की तैयारी कर रहे असम के नागांव निवासी कोचिंग छात्र पराग और नीट की तैयारी कर रही अहमदाबाद निवासी कोचिंग छात्रा अफशा शेख ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।
- पराग जवाहर नगर क्षेत्र में निजी हॉस्टल में रहकर कोचिंग कर रहा था। दोपहर उसकी मां असम से कोटा पहुंची थी। मां बेटे से मिलने हॉस्टल गई तो कई बार आवाज देने के बाद भी कमरे के अंदर से जवाब नहीं मिला।
- इस पर हॉस्टल संचालक ने कमरे का दरवाजा तोड़ा तो पराग पंखे से फंदा बनाकर लटका मिला। उधर, अफशा महावीर नगर में निजी हॉस्टल में रहती थी। सुबह करीब 10 बजे जब वह कोचिंग जाने के लिए कमरे से नहीं निकली तो सहपाठियों ने उसे आवाज दी।
नहीं लगा था हैंगिंग डिवाइस
अंदर से कोई जवाब नहीं मिला तो हास्टल संचालक ने दरवाजा तोड़ा। छात्रा पंखे से फंदा बनाकर लटकी हुई थी। पुलिस का कहना है कि प्रशासन के दिशा-निर्देश के अनुसार दोनों के कमरों के पंखों में हैंगिंग डिवाइस नहीं लगा था।
केंद्र सरकार की आधिकारिक वेबसाइट: https://telemanas.mohfw.gov.in/homeडॉक्टरी सलाह लेने के लिए टोल फ्री नंबर पर डायल करें: 18008914416मानसिक स्वास्थ्य सहायता और संसाधनों तक पहुंचने के लिए टेली मानसिक वेबसाइट (https://telemanas.mohfw.gov.in/home) से एप भी डाउनलोड कर सकते हैं।यह भी पढे़ें: फोन और सिम बदला… Cyber Cell से भी की शिकायत, साइबर ठगों से परेशान होकर सरकारी कर्मचारी ने की आत्महत्या
देश-दुनिया की हर ताज़ा खबर और सटीक जानकारी, हर पल आपके मोबाइल पर! अभी डाउनलोड करें- जागरण ऐप