• Wed. Aug 13th, 2025

24×7 Live News

Apdin News

बीच हवा में आ गई तकनीकी खराबी… Air India फ्लाइट की इमरजेंसी लैंडिंग, दिल्ली जा रहा था प्लेन

Byadmin

Aug 11, 2025


डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। तिरुवनंतपुरम से दिल्ली के लिए उड़ान भरने वाली एअर इंडिया की फ्लाइट के चालक दल की सांसें उस समय फूल गईं, जब बीच हवा में प्लेन में तकनीकी दिक्कत आ गई। आनन-फानन में विमान को लैंड कराने का फैसला किया गया।

सबसे नजदीकी एयरपोर्ट चेन्नई का था। लिहाजा पायलट ने प्लेन को चेन्नई की ओर मोड़ दिया और चेन्नई एयरपोर्ट पर विमान की इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई। एयरलाइन ने यात्रियों को हुई असुविधा के लिए माफी मांगी है।

एयरलाइन ने मांगी माफी

न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक, एअर इंडिया के प्रवक्ता ने कहा, ’10 अगस्त को तिरुवनंतपुरम से दिल्ली के लिए उड़ान भरने वाली फ्लाइट संख्या AI2455 के चालक दल ने संदिग्ध तकनीकी समस्या का सामनना किया। तकनीकी समस्या और रास्ते में खराब मौसम के कारण एहतियातन चेन्नई की ओर रुख किया गया।’

एयरलाइन ने कहा कि ‘विमान चेन्नई में सुरक्षित उतर गया, जहाँ विमान की आवश्यक जाँच की जाएगी। हमें प्रभावित यात्रियों को हुई असुविधा के लिए खेद है। चेन्नई में हमारे ग्राउंड स्टाफ़ यात्रियों की असुविधा को कम करने के लिए सहायता प्रदान कर रहे हैं और यात्रियों को जल्द से जल्द उनके गंतव्य तक पहुँचाने के लिए वैकल्पिक व्यवस्था कर रहे हैं।’

By admin