• Sat. Jan 3rd, 2026

24×7 Live News

Apdin News

बीजेपी के ‘राम’ के जवाब में ममता की ‘दुर्गा’, चुनाव पर क्या असर पड़ेगा?

Byadmin

Jan 3, 2026


ममता बनर्जी

इमेज स्रोत, Getty Images

इमेज कैप्शन, पश्चिम बंगाल में इस साल विधानसभा चुनाव होने हैं

पश्चिम बंगाल में 2026 के विधानसभा चुनाव से पहले धार्मिक स्थलों और सांस्कृतिक प्रतीकों को लेकर राजनीति एक बार फिर तेज़ होती दिख रही है.

मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की सरकार के मंदिर और सांस्कृतिक परिसरों से जुड़े कई प्रोजेक्ट्स की घोषणाओं ने तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) और विपक्षी भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के बीच सियासी टकराव को और गहरा कर दिया है.

30 दिसंबर को मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कोलकाता के न्यू टाउन इलाके में ‘दुर्गा आंगन’ नामक सांस्कृतिक परिसर की आधारशिला रखी. यह परियोजना दुर्गा पूजा को यूनेस्को की अमूर्त सांस्कृतिक धरोहर के रूप में मिली मान्यता के सम्मान से जोड़ी जा रही है.

राज्य सरकार के मुताबिक, 17 एकड़ से अधिक क्षेत्र में बनने वाले इस परिसर में दुर्गा मंदिर के साथ शिव, गणेश, कार्तिक, सरस्वती और लक्ष्मी के मंदिर भी होंगे. इस परियोजना पर लगभग 262 करोड़ रुपये खर्च होने का अनुमान है.

By admin