संतोष देशमुख हत्यकांड में वाल्मीक कराड मुख्य आरोपी
बताया जा रहा है कि देवेंद्र फडणवीस की इस बैठक में धनंजय मुंडे के इस्तीफे पर चर्चा हुई। धनंजय मुंडे ने शुरू से ही साफ कहा है कि वह संतोष देशमुख हत्या मामले में शामिल नहीं थे। हालांकि, धनंजय मुंडे के करीबी वाल्मीक कराड पर गंभीर आरोप हैं। सीआईडी की चार्जशीट में कहा गया है कि वाल्मीक कराड इस हत्या का मुख्य आरोपी है। सीआईडी ने अपने आरोपपत्र में यह भी कहा कि हत्या फिरौती के लिए की गई थी।
संतोष देशमुख के भाई से मिले मनोज जरांगे
संतोष देशमुख के भाई धनंजय देशमुख ने वायरल हो रही तस्वीरों के बारे में बात करते हुए कहा, ‘मैं इन तस्वीरों के बारे में कुछ नहीं कह सकता।’ मेरा एकमात्र अनुरोध है कि इन तस्वीरों को हटा दिया जाए। फोटो वायरल होने के बाद मनोज जरांगे पाटिल धनंजय देशमुख से मिलने मसाजोग पहुंचे हैं। धनंजय देशमुख मनोज जरांगे को देखकर फूट-फूट कर रोते नजर आ रहे हैं। उन्होंने अपनी भावनाएं व्यक्त कीं।
हत्या करके हंसते नजर आए आरोपी
धनंजय देशमुख ने कहा है कि अपनी मां के सामने जाने के लिए उन्हें कोई कीमत नहीं चुकानी पड़ेगी। सरपंच संतोष देशमुख की वायरल तस्वीरें देखकर हर कोई दंग है। संतोष देशमुख की निर्मम हत्या कर दी गई। आरोपियों ने उसके कपड़े फाड़ दिए और उसकी पिटाई की। इतना ही नहीं, पिटाई के दौरान आरोपी हंसते भी नजर आ रहे हैं। संतोष देशमुख हत्या मामले का एक आरोपी अभी भी फरार है।