• Tue. Mar 4th, 2025

24×7 Live News

Apdin News

बीड सरपंच हत्याकांड की तस्वीरों ने मचाई सनसनी, देवेंद्र फडणवीस ने मांगा धनंजय मुंडे का इस्तीफा – dhananjay munde resignation after devendra fadnavis ajit pawar meeting in maharashtra

Byadmin

Mar 4, 2025


मुंबई : बीड में सरपंच संतोष देशमुख की हत्या के बाद बड़ा बवाल मचा है। महाराष्ट्र के मंत्री धनंजय मुंडे पर लगातार गंभीर आरोप लग रहे थे। अब एक तस्वीर सामने आई है। संतोष देशमुख की हत्या के समय की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया वायरल हो गईं। इन फोटो के सामने आने के बाद देवगिरी बंगले पर एक इमरजेंसी बैठक की गई। मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस भी देवगिरी बंगले पहुंचे। इस बैठक में अजित पवार, सुनील तटकरे और धनंजय मुंडे उपस्थित थे। कहा जा रहा है कि देवेंद्र फडणवीस ने धनंजय मुंडे का इस्तीफा मांग लिया है। कुछ ही देर में वह अपना इस्तीफा दे देंगे।

संतोष देशमुख हत्यकांड में वाल्मीक कराड मुख्य आरोपी

बताया जा रहा है कि देवेंद्र फडणवीस की इस बैठक में धनंजय मुंडे के इस्तीफे पर चर्चा हुई। धनंजय मुंडे ने शुरू से ही साफ कहा है कि वह संतोष देशमुख हत्या मामले में शामिल नहीं थे। हालांकि, धनंजय मुंडे के करीबी वाल्मीक कराड पर गंभीर आरोप हैं। सीआईडी की चार्जशीट में कहा गया है कि वाल्मीक कराड इस हत्या का मुख्य आरोपी है। सीआईडी ने अपने आरोपपत्र में यह भी कहा कि हत्या फिरौती के लिए की गई थी।

संतोष देशमुख के भाई से मिले मनोज जरांगे

संतोष देशमुख के भाई धनंजय देशमुख ने वायरल हो रही तस्वीरों के बारे में बात करते हुए कहा, ‘मैं इन तस्वीरों के बारे में कुछ नहीं कह सकता।’ मेरा एकमात्र अनुरोध है कि इन तस्वीरों को हटा दिया जाए। फोटो वायरल होने के बाद मनोज जरांगे पाटिल धनंजय देशमुख से मिलने मसाजोग पहुंचे हैं। धनंजय देशमुख मनोज जरांगे को देखकर फूट-फूट कर रोते नजर आ रहे हैं। उन्होंने अपनी भावनाएं व्यक्त कीं।

हत्या करके हंसते नजर आए आरोपी

धनंजय देशमुख ने कहा है कि अपनी मां के सामने जाने के लिए उन्हें कोई कीमत नहीं चुकानी पड़ेगी। सरपंच संतोष देशमुख की वायरल तस्वीरें देखकर हर कोई दंग है। संतोष देशमुख की निर्मम हत्या कर दी गई। आरोपियों ने उसके कपड़े फाड़ दिए और उसकी पिटाई की। इतना ही नहीं, पिटाई के दौरान आरोपी हंसते भी नजर आ रहे हैं। संतोष देशमुख हत्या मामले का एक आरोपी अभी भी फरार है।

By admin