• Sun. Feb 23rd, 2025

24×7 Live News

Apdin News

बीबीसी आई की पड़ताल के बाद भारत सरकार ने इन दवाओं के निर्यात पर रोक लगाई

Byadmin

Feb 23, 2025


दवा
इमेज कैप्शन, पश्चिमी अफ़्रीकी देश घाना के तमाले में एवियो ब्रांडिंग के साथ पकड़ी गई दवा टैफ्रोडोल के पैकेट

भारत की एक फ़ार्मास्युटिकल कंपनी को लेकर बीबीसी आई की एक पड़ताल के बाद भारत सरकार ने बयान जारी कर दवा कंपनियों के टैपेंटाडोल और कैरीसोप्रोडोल जैसी दवाइयों के निर्यात और इन्हें बनाने पर तुरंत प्रभाव से रोक लगा दी है.

बीबीसी की पड़ताल में पाया गया है कि भारत में मुंबई स्थित एवियो फ़ार्मास्युटिकल्स नाम की एक फ़ार्मास्युटिकल कंपनी बिना लाइसेंस के ऐसी दवाइयां बना रही है, जिनसे नशे की लत लगती है.

ये कंपनी इसे अवैध रूप से पश्चिमी अफ़्रीका भेज रही है. इसकी वजह से वहाँ एक बड़ा स्वास्थ्य संकट खड़ा हो गया है.

चिकित्सा की भाषा में इन दवाइयों का वर्गीकरण ओपिओइड के रूप में किया जाता है. अफ़ीम से बनने वाली दवाओं को ओपिओइड कहते हैं. ये नशीली होती हैं और इसकी लत लग जाती है.

By admin