इमेज कैप्शन, बीबीसी इंडियन स्पोर्ट्सवुमन ऑफ़ द ईयर के नाम की आज होगी घोषणा
बीबीसी इंडियन स्पोर्ट्सवुमन ऑफ़ द ईयर 2024 की विजेता के नाम की घोषणा आज यानी सोमवार रात दिल्ली में होगी.
विजेता को चुनने के लिए दो सप्ताह तक चली वोटिंग में दर्शकों ने अपनी पसंदीदा खिलाड़ियों को वोट किया.
बीबीसी इंडियन स्पोर्ट्सवुमन ऑफ़ द ईयर के पांचवें संस्करण की नॉमिनीज़-गोल्फ़र अदिति अशोक, क्रिकेटर स्मृति मंधाना, शूटर अवनि लेखरा, शूटर मनु भाकर और पहलवान विनेश फोगाट हैं.
इन नॉमिनीज़ के नामों की घोषणा जनवरी में की गई थी. बीबीसी के चुने हुए एक जूरी पैनल ने पाँच भारतीय महिला खिलाड़ियों को चुना था.
जूरी में देशभर के जाने-माने खेल पत्रकार, विशेषज्ञ और लेखक शामिल हैं. इसके बाद ऑडियंस ने अपनी पसंदीदा खिलाड़ियों के लिए वोट किया.
ये प्रतिष्ठित अवॉर्ड 2024 में शानदार प्रदर्शन करने वाली महिला खिलाड़ियों का सम्मान करने के साथ अन्य खिलाड़ियों की उपलब्धियों का जश्न मनाता है.
इस साल का विषय ‘चैंपियन्स चैंपियन है’. इसके ज़रिए उन लोगों की कहानी कही गई है जो मेडल जीतने वाली खिलाड़ियों को तैयार करने में अहम भूमिका निभाते हैं.
इससे संबंधित कुछ विशेष कहानियां आप बीबीसी पर पढ़ सकते हैं-
इस डॉक्यूमेंट्री में ये दिखाया गया है कि इन एथलीट के लिए गाइड रनर की भूमिका कितनी अहम होती है और उनके लिए संसाधनों का किस तरह अभाव है.
वीडियो कैप्शन, भारत की पैरालंपिक एथलीट की कहानी, जो देख नहीं सकतीं पर हौसले ने बनाया ट्रैक की उड़नपरी
समय के साथ भारत की खेल यात्रा में सरकारी और निजी वित्तीय सहायता बढ़ी है और इसका असर अंतरराष्ट्रीय स्तर पर आयोजित होने वाले मुक़ाबले में मेडलों की संख्या में हुई बढ़ोतरी में दिखता है.
लेकिन इस विषय पर हमारी स्पेशल कवरेज़ से ये भी पता चला है कि पूरे सहायता में से महिलाओं को अब भी छोटा हिस्सा ही मिल रहा है.
वीडियो कैप्शन, घर की चारदिवारी में रहने वाली लड़कियों के सपने कैसे पूरे कर रही कबड्डी?
बीबीसी इंडियन स्पोर्ट्सवुमन ऑफ़ द ईयर अवॉर्ड की शुरुआत साल 2019 में महिला खिलाड़ियों का सम्मान करने के लिए की गई थी.
साथ ही उन बाधाओं की चर्चा करने के लिए की गई जो चुनौतियों की तरह उनके सामने आती हैं और उनके रास्ते का रोड़ा बनती हैं.
सोमवार रात आयोजित हो रहे अवॉर्ड समारोह में बीबीसी की जूरी की तरफ़ से नामांकित तीन अन्य खिलाड़ियों को भी सम्मानित किया जाएगा.
इसमें उभरती हुई एक युवा खिलाड़ी को बीबीसी इमर्जिंग प्लेयर ऑफ़ द ईयर अवॉर्ड से सम्मानित किया जाएगा.
अपने पूरे करियर में शानदार प्रदर्शन करने वाली एक खिलाड़ी को बीबीसी लाइफ़टाइम अचीवमेंट अवॉर्ड और पैरा-स्पोर्ट्स में उत्कृष्ट योगदान के लिए एक खिलाड़ी को बीबीसी पैरा स्पोर्ट्सवुमन ऑफ़ द ईयर अवॉर्ड दिया जाएगा.
इस अवॉर्ड समारोह का प्रसारण बीबीसी की भारतीय भाषाओं के प्लेटफॉर्म और बीबीसी स्पोर्ट्स वेबसाइट पर किया जाएगा.
इमेज कैप्शन, बीबीसी स्पोर्ट्सवुमन ऑफ़ द ईयर के पहले संस्करण की विजेता बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधु थीं
बीबीसी स्पोर्ट्सवुमन ऑफ़ द ईयर के पहले संस्करण में बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधु विजेता बनी थीं. इस समारोह के मुख्य अतिथि तत्कालीन खेल मंत्री किरेन रिजिजू थे.
वहीं, 2020 की विजेता कोनेरू हम्पी थीं. 2021 और 2022 में बीबीसी इंडियन स्पोर्ट्सवुमन ऑफ़ द ईयर का अवॉर्ड मीराबाई चनू को दिया गया.
क्रिकेटर शेफाली वर्मा और शूटर मनु भाकर को इमर्जिंग प्लेयर ऑफ़ द ईयर का अवॉर्ड पहले मिल चुका है.
लाइफ़टाइम अचीवमेंट अवॉर्ड पी.टी उषा, अंजू बॉबी जॉर्ज, वेटलिफ़्टर कर्णम मल्लेश्वरी और हॉकी खिलाड़ी प्रीतम सिवाच को मिल चुका है.
बीबीसी विविधता और समावेश के लिए प्रतिबद्ध है. बीबीसी इंडियन पैरा-स्पोर्ट्स वुमन ऑफ़ द ईयर अवॉर्ड पिछले एडिशन 2023 से शुरू किया गया था. इस अवॉर्ड की पहली विजेता टेबल टेनिस प्लेयर भाविना पटेल थीं.
बीबीसी के लिए कलेक्टिव न्यूज़ रूम की ओर से प्रकाशित