• Sun. Feb 23rd, 2025

24×7 Live News

Apdin News

बीबीसी इंडियन स्पोर्ट्सवुमन: अवनि लेखरा के जज बनने के सपने पर क्या बोले पूर्व मुख्य न्यायधीश डीवाई चंद्रचूड़

Byadmin

Feb 17, 2025


अवनि लेखरा
इमेज कैप्शन, अवनि लेखरा ने बीबीसी पैरास्पोर्ट्सवुमन का ख़िताब जीता है

बीबीसी इंडियन स्पोर्ट्सवुमन ऑफ़ द ईयर 2024 समारोह में अवनि लेखरा को बीबीसी पैरा स्पोर्ट्सवुमन का अवॉर्ड दिया गया है.

पैरा शूटिंग में ऐतिहासिक उपलब्धि हासिल करने वाली अवनि को समारोह में भारत के पूर्व मुख्य न्यायाधीश जस्टिस धनंजय यशवंत चंद्रचूड़, कांग्रेस नेता सचिन पायलट और सांसद कार्तिकेय शर्मा ने इस अवॉर्ड से नवाज़ा है.

कार्यक्रम में ऑनलाइन जुड़ते हुए अवनि ने कहा, “बीबीसी इंडिया का पैरा स्पोर्ट्सवुमन ऑफ़ द ईयर अवॉर्ड जीतना मेरे लिए वास्तव में सम्मान की बात है. मैं बीबीसी इंडिया की शुक्रगुज़ार हूँ कि उन्होंने इतने बड़े स्तर पर मुझे सम्मानित किया.”

उन्होंने कहा, “पिछली बार जब टोक्यो ओलंपिक में मैंने मेडल जीता था, तो लोग पूछते थे कि अब आगे क्या करोगी. मैं कहती थी कि शायद 2024 में मेरे हाथ में कुछ और मेडल के साथ कानून की डिग्री होगी.”



By admin