• Sun. Dec 21st, 2025

24×7 Live News

Apdin News

बीबीसी एक्सक्लूसिवः प्रधानमंत्री के नए आवास की लागत पूछने पर सरकार ने क्या बताया

Byadmin

Dec 20, 2025


सेंट्रल विस्टा प्रोजेक्ट प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सरकार की सबसे महत्वाकांक्षी योजना है.

इमेज स्रोत, Getty Images

इमेज कैप्शन, सेंट्रल विस्टा प्रोजेक्ट प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सरकार की सबसे महत्वाकांक्षी योजना है.

    • Author, जुगल पुरोहित और अर्जुन परमार
    • पदनाम, बीबीसी संवाददाता, नई दिल्ली

भारत के प्रधानमंत्री जल्द ही नई दिल्ली के केंद्र में राष्ट्रपति भवन से सटे नए ऑफ़िस कॉम्प्लेक्स से अपना काम शुरू कर देंगे.

यह कॉम्प्लेक्स कथित तौर पर सेवा तीर्थ कहलाएगा.

इस स्थान से बिल्कुल क़रीब ही प्रधानमंत्री का नया आवास बनाया जाएगा. ये दोनों ही इमारतें सरकार के महत्वाकांक्षी सेंट्रल विस्टा प्रोजेक्ट का हिस्सा हैं, जिस पर काम चल रहा है.

बताया गया है कि यह प्रोजेक्ट 2026 में पूरा हो जाएगा.

हालांकि सरकार के ख़ुद के बयान के अनुसार, पूरी परियोजना के लागत का ‘मोटा-मोटी अनुमान’ 20,000 करोड़ रुपये है. फिर भी सरकार ने सूचना के अधिकार अधिनियम (आरटीआई) 2005 के तहत किए गए वास्तविक खर्च का विवरण देने से इनकार कर दिया है.

By admin