• Thu. Oct 31st, 2024

24×7 Live News

Apdin News

बुज़ुर्गों के इलाज से जुड़ी प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के हर ज़रूरी सवाल का जवाब

Byadmin

Oct 31, 2024


डॉक्टर से जाँच कराती एक बुज़ुर्ग महिला (सांकेतिक तस्वीर)

इमेज स्रोत, Getty Images

इमेज कैप्शन, डॉक्टर से जाँच कराती एक बुज़ुर्ग महिला (सांकेतिक तस्वीर)

सरकार ने आयुष्मान भारत- प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत सभी बुजुर्ग नागरिकों को स्वास्थ्य बीमा कवर देने की शुरुआत की है.

इस योजना के तहत सभी बुजुर्गों को ‘आयुष्मान वय वंदना’ कार्ड जारी किया जाएगा.

केंद्र सरकार ने पिछले महीने 11 सितंबर को 70 साल से ज़्यादा उम्र के सभी वरिष्ठ नागरिकों को ‘आयुष्मान भारत’ योजना में शामिल करने का फ़ैसला किया था.

सरकार की ओर से जारी प्रेस विज्ञप्ति में बताया गया कि इस योजना से साढ़े चार करोड़ परिवार लाभान्वित होंगे, जिसमें 6 करोड़ वरिष्ठ नागरिक हैं.

By admin