इमेज स्रोत, Reuters
ऑस्ट्रेलिया की एक सीनेटर सोमवार को बुर्क़ा पहनकर संसद पहुंचीं जिसकी संसद के अन्य सीनेटरों ने कड़ी आलोचना की. एक सीनेटर ने उन पर “खुलकर नस्लवाद” करने का आरोप लगाया.
सीनेटर पॉलीन हैन्सन बुर्क़े पर प्रतिबंध की मांग कर रही थीं. इस क़दम के लिए पॉलीन हैन्सन को एक सप्ताह के लिए संसद से निलंबित कर दिया गया है.
क्वींसलैंड की सीनेटर और आप्रवास विरोधी वन नेशन पार्टी की सदस्य पॉलीन हैन्सन ने बीते दिनों सार्वजनिक जगहों पर बुर्क़ा पहनने पर प्रतिबंध लगाने से जुड़ा एक बिल पेश किया था. वो लंबे समय से इसकी मांग कर रही हैं और इसके लिए अभियान चला रही हैं.
यह दूसरी बार है जब पॉलीन संसद में बुर्क़ा पहनकर गई हैं और उन्होंने सीनेट के बुर्के़ पर प्रतिबंध लगाने की मांग रिजेक्ट किए जाने का विरोध किया है.
क्या है मामला?
बुर्क़े को मुस्लिम परिधान माना जाता है, जो चेहरे और शरीर को पूरी तरह से ढंक देता है.