• Wed. Nov 26th, 2025

24×7 Live News

Apdin News

बुर्क़ा पहनकर ऑस्ट्रेलिया की सीनेटर संसद पहुंचीं, एक सप्ताह के लिए हुईं निलंबित

Byadmin

Nov 25, 2025


सीनेटर फ़ातिमा पेमन

इमेज स्रोत, Reuters

इमेज कैप्शन, स्वतंत्र सीनेटर फ़ातिमा पेमन (पीछे बैठी हुईं) ने पॉलीन हैन्सन (बुर्क़े में) के क़दम को “शर्मनाक” बताया है

ऑस्ट्रेलिया की एक सीनेटर सोमवार को बुर्क़ा पहनकर संसद पहुंचीं जिसकी संसद के अन्य सीनेटरों ने कड़ी आलोचना की. एक सीनेटर ने उन पर “खुलकर नस्लवाद” करने का आरोप लगाया.

सीनेटर पॉलीन हैन्सन बुर्क़े पर प्रतिबंध की मांग कर रही थीं. इस क़दम के लिए पॉलीन हैन्सन को एक सप्ताह के लिए संसद से निलंबित कर दिया गया है.

क्वींसलैंड की सीनेटर और आप्रवास विरोधी वन नेशन पार्टी की सदस्य पॉलीन हैन्सन ने बीते दिनों सार्वजनिक जगहों पर बुर्क़ा पहनने पर प्रतिबंध लगाने से जुड़ा एक बिल पेश किया था. वो लंबे समय से इसकी मांग कर रही हैं और इसके लिए अभियान चला रही हैं.

यह दूसरी बार है जब पॉलीन संसद में बुर्क़ा पहनकर गई हैं और उन्होंने सीनेट के बुर्के़ पर प्रतिबंध लगाने की मांग रिजेक्ट किए जाने का विरोध किया है.

क्या है मामला?

बुर्क़े को मुस्लिम परिधान माना जाता है, जो चेहरे और शरीर को पूरी तरह से ढंक देता है.

By admin