• Wed. Apr 9th, 2025

24×7 Live News

Apdin News

बुलडोज़र एक्शन के बीच किताबें लेकर भागती बच्ची ने उस दिन के बारे में क्या बताया?

Byadmin

Apr 4, 2025


अनन्या यादव

पढ़ने में होशियार, अंग्रेज़ी में फ़र्राटेदार कविता सुनाने वाली आठ साल की अनन्या पढ़-लिखकर आईएएस अफ़सर बनना चाहती हैं ताकि वह ग़रीबों की मदद कर सकें और खुद की स्थिति सुधार सकें.

क़रीब 15 दिन पहले सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ था जिसमें बुलडोज़र से गिराए जाते घर से किताबें लेने के लिए वह दौड़ती दिखाई देती हैं. घास फूस, मिट्टी से बने घर को प्रशासन ने अवैध बताकर ढहाने का आदेश दिया था. प्रशासन ने अपने इस एक्शन को पूरी तरह से वैध और क़ानूनी बताया था.

अनन्या की माँ 28 साल की नीतू यादव उस दिन के बारे में बताती हैं, “मैंने इसे बहुत रोकने की कोशिश की, लेकिन ये नहीं मानी. ये मुझसे कहने लगी मम्मी अगर मेरी किताबें जल जाएंगी तो हम पढ़ेंगे-लिखेंगे कैसे? ये रोते हुए दौड़कर अपनी किताबें और बैग उठा लाई.”

वो कहती हैं, “मुझे डर लग रहा था कि अगर ये जाएगी तो भीड़ में इसे चोट लग सकती है. ये गिर सकती है. पर ये नहीं मानी. इसने मुझे रोकने का मौका ही नहीं दिया. किताबें लेने की बात कहकर रोते हुए भाग गई.”

By admin