• Thu. Dec 19th, 2024

24×7 Live News

Apdin News

बूंदी में नेशनल हाईवे 52 पर एक होटल पर पुलिस की रेड, 14 युवकों के साथ पकड़ी गईं 6 लड़कियां, संदिग्ध हालत में मिले तो ले गए थाने – rajasthan police raid highway hotel in bundi 14 youths arrested 6 women found in suspicious condition

Byadmin

Dec 19, 2024


बूंदी : कोटा देवली के बीच में NH 52 पर एक होटल में पुलिस ने छापा मारा। बूंदी के इस होटल में 14 युवकों को पकड़ा गया। 6 युवतियों को भी वहां पाया गया, लेकिन पूछताछ के बाद उन्हें छोड़ दिया गया। यह घटना बुधवार देर रात की है। पुलिस का कहना है कि युवक संदिग्ध हालत में थे। होटल के बाहर युवकों के झगड़े के बाद पुलिस वहां पहुंची थी। पुलिस अब इस मामले की जांच कर रही है और गिरफ्तार युवकों को कोर्ट में पेश करेगी। इस घटना से हाईवे के होटल और ढाबा मालिकों में हड़कंप मच गया है। पुलिस ने स्थानीय थाना प्रभारियों की भूमिका की भी जांच शुरू कर दी है।

युवतियों से पूछताछ के बाद उन्हें छोड़ा

बुधवार देर रात, बूंदी में NH 52 पर स्थित एक होटल के बाहर कुछ युवक शराब के नशे में झगड़ा कर रहे थे। गश्त कर रही पुलिस को देखकर वे भागने लगे। पुलिस ने होटल में छापा मारा तो वहां 14 युवक और 6 युवतियां संदिग्ध अवस्था में मिले। सभी को थाने लाया गया। युवतियों से पूछताछ के बाद उन्हें छोड़ दिया गया। लेकिन युवकों ने पुलिस को संतोषजनक जवाब नहीं दिया, इसलिए उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया।

बुधवार देर रात हम हाइवे पर गश्त कर रहे थे। तभी एक होटल के बाहर नशे की हालत में कुछ युवक झगड़ रहे थे। पुलिस पहुंची तो वह भागे। पुलिस ने होटल पर दबिश दी तो वहां 14 युवक और 6 युवतियां सन्दिग्ध अवस्था में मिले।

रमेश आर्य, थाना प्रभारी, सदर

सदर थाना प्रभारी रमेश आर्य ने बताया कि सभी संदिग्धों को थाने ले जाकर पूछताछ की गई। 6 युवतियों को पूछताछ के बाद छोड़ दिया गया। जबकि युवकों ने पुलिस पूछताछ में संतुष्ट जवाब नहीं दिया। इसके बाद सभी 14 युवकों को गिरफ्तार कर लिया। थानाधिकारी ने बताया कि सभी गिरफ्तार युवकों को कोर्ट में पेश किया जाएगा।
JLF 2025 : जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल में 30 जनवरी से सजेगी साहित्य की महफिल, 5 दिन तक दुनियाभर के बुक लवर्स के बीच होंगे शानदार संवाद सत्र, पढ़ें जानकारी

सभी युवकों के नाम जारी, जांच शुरू

इस घटना के बाद SP ने इलाके के बीट प्रभारियों और अन्य पुलिसकर्मियों की भूमिका की जांच के आदेश दिए हैं। इससे यह पता लगाया जा सकेगा कि कहीं कोई लापरवाही तो नहीं हुई। इस घटना से NH 52 पर स्थित होटलों और ढाबों के मालिकों में भी दहशत का माहौल है। पुलिस ने गिरफ्तार युवकों के नाम भी जारी किए हैं। इनमें दिनेश कुमार, मनीष, दिनेश, कुंज बिहारी नागर, नीरज गोस्वामी, राकेश, सुरेश, मुकुल, चेतन, रवि, अरुण, अजय, लोकेश मेघवाल और कैलाश मीणा शामिल हैं। पुलिस आगे की जांच कर रही है। इस मामले में और जानकारी मिलने की उम्मीद है।

By admin