युवतियों से पूछताछ के बाद उन्हें छोड़ा
बुधवार देर रात, बूंदी में NH 52 पर स्थित एक होटल के बाहर कुछ युवक शराब के नशे में झगड़ा कर रहे थे। गश्त कर रही पुलिस को देखकर वे भागने लगे। पुलिस ने होटल में छापा मारा तो वहां 14 युवक और 6 युवतियां संदिग्ध अवस्था में मिले। सभी को थाने लाया गया। युवतियों से पूछताछ के बाद उन्हें छोड़ दिया गया। लेकिन युवकों ने पुलिस को संतोषजनक जवाब नहीं दिया, इसलिए उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया।
बुधवार देर रात हम हाइवे पर गश्त कर रहे थे। तभी एक होटल के बाहर नशे की हालत में कुछ युवक झगड़ रहे थे। पुलिस पहुंची तो वह भागे। पुलिस ने होटल पर दबिश दी तो वहां 14 युवक और 6 युवतियां सन्दिग्ध अवस्था में मिले।
रमेश आर्य, थाना प्रभारी, सदर
सदर थाना प्रभारी रमेश आर्य ने बताया कि सभी संदिग्धों को थाने ले जाकर पूछताछ की गई। 6 युवतियों को पूछताछ के बाद छोड़ दिया गया। जबकि युवकों ने पुलिस पूछताछ में संतुष्ट जवाब नहीं दिया। इसके बाद सभी 14 युवकों को गिरफ्तार कर लिया। थानाधिकारी ने बताया कि सभी गिरफ्तार युवकों को कोर्ट में पेश किया जाएगा।
सभी युवकों के नाम जारी, जांच शुरू
इस घटना के बाद SP ने इलाके के बीट प्रभारियों और अन्य पुलिसकर्मियों की भूमिका की जांच के आदेश दिए हैं। इससे यह पता लगाया जा सकेगा कि कहीं कोई लापरवाही तो नहीं हुई। इस घटना से NH 52 पर स्थित होटलों और ढाबों के मालिकों में भी दहशत का माहौल है। पुलिस ने गिरफ्तार युवकों के नाम भी जारी किए हैं। इनमें दिनेश कुमार, मनीष, दिनेश, कुंज बिहारी नागर, नीरज गोस्वामी, राकेश, सुरेश, मुकुल, चेतन, रवि, अरुण, अजय, लोकेश मेघवाल और कैलाश मीणा शामिल हैं। पुलिस आगे की जांच कर रही है। इस मामले में और जानकारी मिलने की उम्मीद है।