• Sun. Nov 23rd, 2025

24×7 Live News

Apdin News

बेंगलुरु में फ़िल्मी अंदाज़ में हुई 7 करोड़ की लूट को सुलझाने का पुलिस ने किया दावा

Byadmin

Nov 23, 2025


कैश

इमेज स्रोत, Imran Qureshi

इमेज कैप्शन, पुलिस ने लूटी गई रक़म का बड़ा हिस्सा बरामद करने की बात भी कही है

    • Author, इमरान क़ुरैशी
    • पदनाम, बेंगलुरु से बीबीसी हिन्दी के लिए

बेंगलुरु पुलिस ने कहा है कि उसने एक बैंक से दूसरे बैंक तक नकदी ले जाने वाली गाड़ी से सिनेमाई अंदाज़ में 7.11 करोड़ रुपये की लूट के मामले को सुलझा लिया है. साथ ही इससे जुड़े छह अभियुक्तों को गिरफ़्तार भी किया गया है.

पुलिस ने बताया है कि लूट के पैसों में से 6.29 करोड़ रुपये बरामद भी कर लिए गए हैं.

बेंगलुरु के पुलिस आयुक्त सीमांत कुमार सिंह ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि जाँच सही दिशा में है और बाक़ी राशि के साथ ही इस अपराध में शामिल अन्य लोगों को भी जल्द पकड़ लिया जाएगा.

जिन छह लोगों को गिरफ़्तार किया गया है उनमें से तीन गोपाल प्रसाद गाड़ी की सुरक्षा करते थे, ज़ेवियर कैश मैनेजमेंट सर्विसेज़ (सीएमएस) में रह चुके थे और अन्नप्पा नाइक बेंगलुरु के पश्चिमी इलाक़े के एक पुलिस थाने में तैनात थे.

By admin