कर्नाटक के मांड्या जिले के पास बेंगलुरू-मैसूर एक्सप्रेस वे पर एक बस ने एक कार को पीछे से टक्कर मार दी जिसमें एक ही परिवार के चार सदस्यों की मौत हो गई। वे पिरियापट्टना जा रहे थे तभी राज्य परिवहन की बस ने तुबिनाकेरे निकास के पास उन्हें पीछे से टक्कर मार दी। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।
एएनआई, मांड्या। कर्नाटक से एक हादसे की खबर सामने आई है। कर्नाटक पुलिस ने गुरुवार को बताया कि मांड्या जिले के पास बेंगलुरू-मैसूर एक्सप्रेस वे पर एक बस ने एक कार को पीछे से टक्कर मार दी, जिसमें एक ही परिवार के चार सदस्यों की मौत हो गई।
वे पिरियापट्टना जा रहे थे, तभी राज्य परिवहन की बस ने तुबिनाकेरे निकास के पास उन्हें पीछे से टक्कर मार दी। मांड्या जिले के एसपी मल्लिकार्जुन बलदंडी ने बताया कि एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि अन्य तीन को अस्पताल ले जाया गया, जहां उनकी मौत हो गई।
ड्राइवर ने धीमी की कार की स्पीड
पुलिस ने बताया कि दुर्घटना के समय ड्राइवर ने एक्सप्रेसवे टोल से बचने के लिए तुबिनाकेरे निकास के पास कार की गति धीमी कर दी थी। मामला मांड्या ग्रामीण पुलिस स्टेशन में दर्ज किया गया है।
देश-दुनिया की हर ताज़ा खबर और सटीक जानकारी, हर पल आपके मोबाइल पर! अभी डाउनलोड करें- जागरण ऐप