• Mon. Aug 18th, 2025

24×7 Live News

Apdin News

बेट‍ियों को प‍िता की जायदाद में हक़ देने के सुप्रीम कोर्ट के फ़ैसले पर आद‍िवासी समुदाय में क्‍यों मची है हलचल?

Byadmin

Aug 18, 2025


आदिवासी समुदाय

इमेज स्रोत, ALOK PUTUL

इमेज कैप्शन, आदिवासी लड़कियों को पिता की संपत्ति में हक़ देने के सुप्रीम कोर्ट के फ़ैसले का उनके समुदाय में विरोध हो रहा है.

सुप्रीम कोर्ट के एक ऐतिहासिक फ़ैसले ने आदिवासी स्त्रियों को पैतृक संपत्ति में हक़दार बना दिया है.

यह महज एक क़ानूनी फ़ैसला नहीं है.

यह सदियों पुरानी आदिवासी परंपराओं के समंदर में फेंका गया एक पत्थर है.

इससे पैदा हुई लहरों की गूँज कई जगह महसूस की जा रही है.

By admin