• Fri. Nov 15th, 2024

24×7 Live News

Apdin News

बेटे-बेटी की शादी में हंगामे का है डर तो हो जाइए बेफिक्र, बिहार पुलिस ने कह दिया- हैं तैयार हम – bihar police will give safe guard in your son or daughters marriage know how

Byadmin

Nov 14, 2024


मोतिहारी: अगर आप अपने बेटे या बेटियों की शादी करने जा रहे हैं और आपको असामाजिक तत्वों या किसी तरह के उपद्रव होने की आशंका है, तो अब आपको चिंता करने की जरूरत नहीं है। इसके लिए पुलिस अब आपको सुरक्षा उपलब्ध कराएगी।

बिहार पुलिस सुरक्षा के साथ कराएगी आपके घर शादी

यह पहल बिहार के पूर्वी चंपारण जिले की पुलिस ने शुरू की है, जहां पुलिस ने शादी के दौरान सुरक्षा मुहैया कराने की व्यवस्था की है। लेकिन इसके लिए आपको पुलिस की कुछ शर्तों को मानना है।

एक एप्लीकेशन और सारा डर हो जाएगा दूर

पूर्वी चंपारण पुलिस ने इस संबंध में अपने सोशल मीडिया अकाउंट के जरिए एक आवेदन फॉर्मेट भी जारी किया है। इसे भरकर संबंधित थाना में जमा करना होगा और पुलिस फिर सुरक्षा उपलब्ध कराएगी। हालांकि, इसके लिए कुछ शर्तें रखी गई हैं, जिनका पालन करना अनिवार्य होगा।

किसी ने फायरिंग की या काटा बवाल तो खैर नहीं

इन शर्तों में हर्ष फायरिंग और हथियारों का प्रदर्शन प्रतिबंधित रहेगा, समारोह में मद्यनिषेध कानून और नशा विरोधी कानून का पालन किया जाएगा, और समारोह में अश्लील संगीत या अश्लीलता का प्रदर्शन नहीं किया जाएगा। आवेदक को इन शर्तों का पालन करना होगा, तभी पुलिस सुरक्षा प्रदान करेगी।

मोतिहारी पुलिस ने कहा- हैं तैयार हम

मोतिहारी पुलिस ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा, ‘पूर्वी चंपारण आम जनता को सूचित किया जाता है, शादी-विवाह में पुलिस सुरक्षा से संबंधित थाने में आवेदन दें। आवेदन की प्रति हेल्पलाइन नंबर- 9470248818 पर भी भेजे। संबंधित थाना के द्वारा तय तिथि को आवश्यक सुरक्षा संबंधी कारवाई की जाएगी।’ इसके साथ हैशटैग दिया है ‘हैं तैयार हम’। पूर्वी चंपारण के पुलिस अधीक्षक स्वर्ण प्रभात ने बताया कि इस पहल से न केवल शादी विवाह समारोह में नशा पर रोक लगेगी बल्कि हर्ष फायरिंग की घटनाओं को रोकने में भी मदद मिलेगी। उन्होंने कहा कि आमतौर पर शादी विवाह समारोह में असामाजिक तत्वों पर भी लगाम लग सकेगी।

By admin