• Fri. Oct 25th, 2024

24×7 Live News

Apdin News

बेरूत पर घातक इसराइली हमले में बचने वालों ने क्या बताया

Byadmin

Oct 25, 2024


बेरूत

इमेज स्रोत, BBC/Goktay Koraltan

इमेज कैप्शन, घटना पर मौजूद इस महिला ने कहा, “यहां कोई हिज़्बुल्लाह नहीं है. हम नागरिक हैं.”

मोम्मद सुकायनेह को मलबे और मुड़े हुए सरियों के बीच तलाशते हुए कुछ प्लास्टिक के बैग मिलते हैं. बीते 45 साल से उनका स्थाई पता रहे इस घर से उन्हें कुल जमा यही मिला है.

मंगलवार की रात उनके घर पर इसराइल की मिसाइल गिरी थी, जिसमें 18 लोग मारे गए थे.

लेबनान के स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, मरने वालों में चार बच्चे थे. यह हमला ऐसे इलाक़े में बिना चेतावनी दिए हुआ, जिसे अपेक्षाकृत लोग सुरक्षित मान रहे थे.

यह लेबनान के सबसे बड़े सार्वजनिक अस्पताल, दक्षिणी बेरूत में रफ़ीक हरीरी हॉस्पिटल के प्रवेश द्वार से महज 150 मीटर दूर है.

By admin