इमेज स्रोत, AFP via Getty Images
इसराइल की सेना ने ग़ज़ा सिटी में एक ऊंची इमारत को ध्वस्त कर दिया है. यह लगातार दूसरे दिन है जब किसी बड़े टावर को निशाना बनाया गया है.
रक्षा मंत्री इसराइल कात्ज़ ने इमारत गिरने का वीडियो एक्स पर साझा किया.
इसराइल डिफ़ेंस फ़ोर्सेज़ (आईडीएफ़) ने कहा कि हमास सुसी टावर का इस्तेमाल कर रहा था. हालांकि हमास ने इस दावे को ख़ारिज किया है.
यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि इस हमले में कोई हताहत हुआ या नहीं. शनिवार को हमले से पहले इसराइल ने पर्चे गिराए जिनमें फ़लस्तीनियों से दक्षिण में उस इलाक़े में जाने की अपील की गई जिसे वह मानवीय क्षेत्र कहता है.
सुसी टावर पिछले कुछ दिनों में नष्ट होने वाली इमारतों में दूसरी सबसे ऊंची इमारत है.
शुक्रवार को सोशल मीडिया पर एक वीडियो साझा किया गया था, जिसमें शहर के अल-रिमाल इलाक़े में मौजूद मुश्तहा टावर को एक बड़े धमाके के बाद गिरते हुए दिखाया गया था.