• Sun. Sep 7th, 2025

24×7 Live News

Apdin News

बेलारूस की सबालेंका ने लगातार दूसरी बार जीता यूएस ओपन

Byadmin

Sep 7, 2025


सुसी टावर

इमेज स्रोत, AFP via Getty Images

इमेज कैप्शन, सुसी टावर ग़ज़ा सिटी की दूसरी सबसे ऊंची इमारत थी

इसराइल की सेना ने ग़ज़ा सिटी में एक ऊंची इमारत को ध्वस्त कर दिया है. यह लगातार दूसरे दिन है जब किसी बड़े टावर को निशाना बनाया गया है.

रक्षा मंत्री इसराइल कात्ज़ ने इमारत गिरने का वीडियो एक्स पर साझा किया.

इसराइल डिफ़ेंस फ़ोर्सेज़ (आईडीएफ़) ने कहा कि हमास सुसी टावर का इस्तेमाल कर रहा था. हालांकि हमास ने इस दावे को ख़ारिज किया है.

यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि इस हमले में कोई हताहत हुआ या नहीं. शनिवार को हमले से पहले इसराइल ने पर्चे गिराए जिनमें फ़लस्तीनियों से दक्षिण में उस इलाक़े में जाने की अपील की गई जिसे वह मानवीय क्षेत्र कहता है.

सुसी टावर पिछले कुछ दिनों में नष्ट होने वाली इमारतों में दूसरी सबसे ऊंची इमारत है.

शुक्रवार को सोशल मीडिया पर एक वीडियो साझा किया गया था, जिसमें शहर के अल-रिमाल इलाक़े में मौजूद मुश्तहा टावर को एक बड़े धमाके के बाद गिरते हुए दिखाया गया था.

By admin