बैंकॉक में भूकंप की तबाही के बीच जब महिला ने सड़क पर दिया बच्चे को जन्म
थाईलैंड की राजधानी बैंकॉक में जब भूकंप की वजह से अस्पताल खाली करना पड़ा, तब एक महिला ने सड़क पर बच्चे को जन्म दिया.
शुक्रवार को म्यांमार और थाईलैंड में भूकंप के तेज़ झटके महसूस किए गए थे.
इसकी वजह से इमारतों को खाली कराना पड़ा. इनमें अस्पताल भी शामिल थे.
बैंकॉक के किंग चूललोंगकोर्न मेमोरियल अस्पताल और बीएनएच अस्पताल के मरीज़ पास स्थित पार्क में स्ट्रेचर और व्हीलचेयर पर लाए आए.
अस्पतालों का स्टाफ बाहर भी मरीज़ों का इलाज करने में जुटा रहा.