• Thu. Apr 24th, 2025

24×7 Live News

Apdin News

बैसरन: घने जंगल, नदी और बर्फ़ से ढकी चोटियां, ऐसा है घाटी का ‘मिनी स्विट्ज़रलैंड’

Byadmin

Apr 24, 2025


बैसरन घाटी

इमेज स्रोत, Getty Images

इमेज कैप्शन, बैसरन घाटी पर्यटकों के बीच काफ़ी लोकप्रिय है

  • Author, दिलनवाज़ पाशा
  • पदनाम, बीबीसी संवाददाता
  • Twitter,

मंगलवार को जम्मू-कश्मीर के चर्चित पर्यटन स्थल पहलगाम की जिस बैसरन घाटी की ज़मीन पर चरमपंथी हमला हुआ, वह अपने हरे-भरे ख़ूबसूरत घास के मैदानों के लिए चर्चित है. इस हमले में कम से कम 26 लोगों के मारे जाने की ख़बर है.

जम्मू-कश्मीर की पीर पंजाल रेंज में बसी बैसरन घाटी अनंतनाग ज़िले के पहलगाम से क़रीब पाँच-छह किलोमीटर की दूरी पर है.

बैसरन समुद्र तल से 7500-8000 फीट की ऊँचाई पर है. यह ख़ूबसूरत वादी हरे-भरे घास का एक बड़ा मैदान है. इसके चारों तरफ़ चीड़ और देवदार के घने जंगल हैं. जंगलों के पार बर्फ़ से ढकी पहाड़ों की ऊँची चोटियाँ, यहाँ के नज़ारे को और दिलक़श बना देती हैं.

ये खुला मैदान गर्मियों में घास और जंगली फूलों के पौधों से भरा रहता है. सर्दियों में इसे बर्फ़ की चादर ढक लेती है.



By admin