• Fri. Jan 23rd, 2026

24×7 Live News

Apdin News

बॉर्डर से बॉर्डर-2 तक: 1971 की जंग, सिनेमा और एंटी-वॉर नैरेटिव

Byadmin

Jan 23, 2026


सनी देओल

इमेज स्रोत, Prodip Guha/Getty Images

1971 की भारत-पाकिस्तान जंग पर बनी फ़िल्में बॉर्डर और इक्कीस सिर्फ़ वीरता की कहानियाँ नहीं कहतीं, बल्कि युद्ध की कीमत और इंसानियत के सवाल भी उठाती हैं.

1971 की भारत-पाकिस्तान जंग पर दो बॉलीवुड फ़िल्में इस साल जनवरी में आई हैं. पहली थी – इक्कीस और दूसरी बॉर्डर-2.

बॉर्डर-2 में सनी देओल ने मेजर जनरल हरदेव सिंह कलेर, वरुण धवन ने मेजर होशियार सिंह दहिया और दिलजीत दोसांझ ने निर्मलजीत सिंह सेखों का रोल अदा किया है.

बॉर्डर-2, साल 1997 में रिलीज़ हुई फ़िल्म बॉर्डर के 29 साल बाद आई है, जिसमें अक्षय खन्ना ने सेकेंड लेफ़्टिनेंट धरमवीर सिंह का रोल निभाया था. अक्षय खन्ना इन दिनों फ़िल्म धुरंधर में रहमान डकैत के रोल के लिए चर्चा में बने हुए हैं.

‘जंग की फ़िल्म एंटी वॉर फ़िल्म होती है’

1971 की जंग पर ही बनी इक्कीस के डायरेक्टर श्रीराम राघवन ने पत्रकार बारदवाज रंगन से बातचीत में कहा था कि जंग पर बनी कोई भी अच्छी फ़िल्म दरअसल एंटी वॉर फ़िल्म होती है.

By admin