• Tue. Dec 16th, 2025

24×7 Live News

Apdin News

बोंडी बीच अटैक के बाद इसराइल और अरब देश क्या बोले?

Byadmin

Dec 16, 2025


बोंडी बीच हमला

इमेज स्रोत, Saeed KHAN / AFP via Getty

इमेज कैप्शन, बोंडी बीच हमले में मारे गए लोगों को श्रद्धांजलि देने के लिए बोंडी पवेलियन पर लोग इकट्ठा हुए

ऑस्ट्रेलिया के सिडनी में बोंडी बीच पर हुए हमले के बाद इसराइल और अरब देशों से कड़ी प्रतिक्रियाएँ सामने आ रही हैं.

ये हमला यहूदी समुदाय के एक कार्यक्रम के दौरान हुआ, जिसमें 15 लोगों की मौत हो गई है.

ऑस्ट्रेलियाई पुलिस ने इसे यहूदी समुदाय को निशाना बनाकर किया गया ‘आतंकवादी हमला’ कहा है.

न्यू साउथ वेल्स के पुलिस कमिश्नर मैल लैन्यन ने बताया कि दोनों बंदूकधारी 50 वर्षीय पिता और उसका 24 वर्षीय बेटा थे.

स्थानीय मीडिया में उनके नाम साजिद और नवीद अकरम बताए गए हैं.

By admin