• Wed. Dec 17th, 2025

24×7 Live News

Apdin News

बोंडी बीच हमला: ऑस्ट्रेलिया के मीडिया में भारतीय नागरिक साजिद अकरम और उनके बेटे नवीद के बारे में क्या कहा जा रहा है?

Byadmin

Dec 17, 2025


सिडनी

इमेज स्रोत, Getty Images

इमेज कैप्शन, 14 दिसंबर को सिडनी के बोंडी बीच पर मारे गए लोगों के परिजन

ऑस्ट्रेलिया में सिडनी के मशहूर बोंडी बीच पर हुए हमले से जुड़ी कई चीज़ें सामने आने लगी हैं.

जब हमला हुआ तो यहूदियों का वहाँ एक कार्यक्रम चल रहा था. इस हमले में 15 लोग मारे गए हैं और 40 से ज़्यादा ज़ख़्मी हुए हैं.

इस हमले के तार भारत से भी जुड़ गए हैं. ऑस्ट्रेलिया और भारत की पुलिस ने कहा है कि दो हमलावरों में से एक संदिग्ध हमलावर भारतीय नागरिक है.

इन दो संदिग्ध हमलावरों की पहचान साजिद अकरम (50) और नवीद अकरम (24) के रूप में हुई है. दोनों पिता-पुत्र हैं.

ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री एंथनी अल्बनीज़ ने कहा है कि हमले से पहले के हफ़्तों में दोनों ने फिलीपींस का दौरा किया था और संभव है कि दोनों चरमपंथी संगठन आईएसआईएस से प्रेरित हों.

By admin