• Fri. Jan 9th, 2026

24×7 Live News

Apdin News

ब्रश करते हुए जब बिना किसी वजह फट गई गले की नस, बाल-बाल बचे राहुल

Byadmin

Jan 9, 2026


राहुल कुमार जांगड़े

इमेज स्रोत, Lakshmi Jangde

“मैं सुबह ब्रश कर रहा था जब एक हिचकी सी आई. और फिर मुझे लगा जैसे गले के दाहिनी ओर भीतर कोई गुब्बारा तेज़ी से फूल रहा हो. कुछ ही मिनटों में मेरा गला पूरी तरह सूज गया, और मुझे इतना दर्द होने लगा कि आंखों के आगे अंधेरा छा गया.”

छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के राहुल कुमार जांगड़े को याद है कि एक दिसंबर को अचानक उठे असहनीय दर्द के दौरान उन्होंने अपनी पत्नी को बस इतना ही कहा था, “कुछ ठीक नहीं लग रहा है, अस्पताल चलना चाहिए.”

इसके बाद जब उन्हें होश आया, तब वे रायपुर के डॉक्टर भीमराव आंबेडकर अस्पताल के आपातकालीन वार्ड में थे.

डॉक्टरों ने अनुसार यह किसी चोट या बीमारी के कारण नहीं हुआ था बल्कि एक दुर्लभ घटना थी. इसमें गले में स्थित दिमाग तक रक्त पहुंचाने वाली नस (आर्टरी/ धमनी) अपने आप फट गई थी.

By admin