• Fri. Aug 29th, 2025

24×7 Live News

Apdin News

ब्रिटेन की पहली प्रोफ़ेशनल महिला सिख बॉक्सर जिन्होंने हर चुनौती को किया नॉक आउट

Byadmin

Aug 29, 2025


चरण कौर ढेसी

इमेज स्रोत, Charan Kaur Dhesi/Humber Boxing Network/Insta

इमेज कैप्शन, चरण कौर ढेसी 21 साल की उम्र में प्रोफ़ेशनल मुक्केबाज़ी में शामिल होने वाली पहली ब्रिटिश सिख महिला हैं

इंग्लैंड के हल शहर में एक शांत जिम के दरवाज़े पर 13 साल की एक लड़की अपने छोटे भाई के बॉक्सिंग सेशन के शुरू होने का इंतज़ार कर रही थी.

उसके पास न ही ग्लव्स थे और न इसमें शामिल होने का कोई इरादा था.

आठ साल के बाद चरण कौर ढेसी अब एक प्रोफ़ेशनल बॉक्सर और चर्चित शख़्सियत हैं. 21 साल की उम्र में प्रोफ़ेशनल बॉक्सिंग में उतरने वालीं वह ब्रिटेन की पहली सिख महिला प्रो बॉक्सर हैं. उन्होंने खेल के क्षेत्र और अपने समुदाय में एक नई राह दिखाई है.

उन्होंने बीबीसी स्पोर्ट से कहा, “मैंने इतिहास रचा है और अभी तो बस शुरुआत की है.”

By admin