• Sat. Jan 24th, 2026

24×7 Live News

Apdin News

ब्रिटेन के पीएम ने ट्रंप के बयान को बताया शर्मनाक, माफ़ी की मांग की

Byadmin

Jan 24, 2026


किएर स्टार्मर

इमेज स्रोत, Akmen/EPA/Bloomberg via Getty

इमेज कैप्शन, स्टार्मर ने ट्रंप के बयान को “अपमानजनक और बेहद शर्मनाक” बताया

ब्रिटेन के प्रधानमंत्री किएर
स्टार्मर ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से अफ़ग़ानिस्तान में नेटो सेना को
लेकर दिए उनके बयान पर माफ़ी की मांग की है.

ट्रंप ने गुरुवार को एक इंटरव्यू में
दावा किया कि नेटो के सहयोगी देश अफ़ग़ानिस्तान में युद्ध के मोर्चे से
“थोड़ा पीछे” रहे.

स्टार्मर ने ट्रंप के बयान को
“अपमानजनक और बेहद शर्मनाक” बताया है. उन्होंने अमेरिकी राष्ट्रपति से
माफ़ी मांगने की अपील की.

ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ने कहा,
“मैं अफ़ग़ानिस्तान में जान गंवाने
वाले सैनिकों के साहस, बहादुरी और अपने देश के लिए दिए गए
बलिदान को कभी नहीं भूलूंगा. ऐसे भी कई लोग थे जो घायल हुए और उन्हें ऐसी चोटें आईं, जिससे उनकी ज़िंदगी बदल गई.”

उन्होंने कहा, “मैं राष्ट्रपति ट्रंप की टिप्पणियों को अपमानजनक
और सच कहें तो बेहद शर्मनाक मानता हूं. इससे मारे गए या घायल हुए लोगों के
प्रियजनों को गहरी ठेस पहुंची है और वास्तव में पूरे देश में इसका असर हुआ
है.”

स्टार्मर ने कहा कि अगर उन्होंने
“इस तरह से ग़लत बयान दिया होता” तो वह “निश्चित तौर पर माफ़ी
मांगते.”

By admin