• Wed. May 7th, 2025

24×7 Live News

Apdin News

ब्रिटेन के साथ फ़्री ट्रेड एग्रीमेंट, भारत के लिए कितना बड़ा समझौता?

Byadmin

May 7, 2025


निर्मला सीतारमण

इमेज स्रोत, Getty Images

इमेज कैप्शन, भारत और ब्रिटेन मुक्त व्यापार समझौते पर लंबे समय से बातचीत कर रहे थे

भारत और ब्रिटेन के बीच बीते तीन साल से रुक-रुक कर चल रहे एफ़टीए यानी मुक्त व्यापार समझौते पर सहमति बन गई है.

इस समझौते में अधिकांश वस्तुओं और सेवाओं से टैरिफ़ हटाने का प्रावधान है. इससे भारत के वस्त्र उद्योग को भारी राहत मिलने की उम्मीद जताई जा रही है.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक महत्वाकांक्षी और आपसी लाभकारी फ़्री ट्रेड एग्रीमेंट वार्ता के सफलतापूर्वक संपन्न होने को ‘ऐतिहासिक मील का पत्थर’ बताया. उन्होंने कहा कि ब्रिटेन के प्रधानमंत्री किएर स्टार्मर से उन्होंने फ़ोन पर बात की है और उन्हें भारत आने का न्योता दिया है.

पीएम मोदी ने एक्स पर लिखा, “यह द्विपक्षीय व्यापक रणनीतिक साझेदारी में एक ऐतिहासिक मील का पत्थर है, जो दोनों अर्थव्यवस्थाओं में व्यापार, निवेश, इनोवेशन और रोज़गार सृजन को बढ़ावा देगा.”

By admin