इमेज स्रोत, James Manning – WPA Pool/Getty
ब्रिटेन के मैनचेस्टर में एक सिनेगॉग (यहूदी प्रार्थना स्थल) के पास कार से टक्कर और चाकू के हमले में दो लोगों की मौत हो गई है. प्रधानमंत्री किएर स्टार्मर ने इसे ‘आतंकवादी हमला’ बताया है.
यह घटना योम किप्पुर के दिन हुई है जिसे यहूदी कैलेंडर में सबसे पवित्र दिन माना जाता है.
पीएम स्टार्मर ने गुरुवार शाम को कहा, “यहूदियों पर हुआ यह एक घिनौना आतंकवादी हमला था. उन्हें इसलिए निशाना बनाया गया क्योंकि वे यहूदी हैं. यहूदी-विरोधी भावना नफ़रत की तरह है, जो एक बार फिर बढ़ रही है.”
उन्होंने कहा कि ब्रिटेन को एक बार फिर यहूदी-विरोधी भावना को हराना होगा.
प्रधानमंत्री ने अपने संबोधन में यहूदी समुदाय से एक वादा भी किया. उन्होंने कहा, “मैं देश के सभी यहूदियों से वादा करता हूं कि मैं आप सभी को वह सुरक्षा देने की हर संभव कोशिश करूंगा, जिसके आप हक़दार हैं.”
प्रधानमंत्री स्टार्मर डेनमार्क की राजधानी कोपेनहेगन में नेताओं की एक समिट में थे, लेकिन इस घटना की वजह से वह समिट बीच में छोड़कर वापस ब्रिटेन लौट आए.