• Fri. Aug 29th, 2025

24×7 Live News

Apdin News

ब्लैकबोर्ड पर पैर से लिखकर गणित पढ़ाने वाले गुलशन लोहार की कहानी

Byadmin

Aug 28, 2025


गुलशन

इमेज स्रोत, Shannawaz Ahmed

इमेज कैप्शन, गुलशन के संघर्ष की कहानी कई लोगों को प्रेरणा दे सकती है

जन्म से दोनों हाथ न होने के कारण गुलशन लोहार ब्लैकबोर्ड पर पैर से लिखकर हाई स्कूल के छात्रों को गणित पढ़ाते हैं.

उनका स्कूल झारखंड के सबसे पिछड़े जिलों में से एक, पश्चिम सिंहभूम के ज़िला मुख्यालय से लगभग 90 किलोमीटर दूर बरांगा गांव में है.

यह गांव सारंडा के जंगलों में स्थित है. इसी गांव में जन्मे गुलशन लोहार ने पढ़ाई-लिखाई से लेकर शिक्षक बनने तक लंबा संघर्ष किया है.

गुलशन लोहार सात भाइयों में सबसे छोटे हैं. जन्म से ही दोनों हाथ न होने की वजह से उन्हें कई तरह की तकलीफ़ों का सामना करना पड़ा.

By admin