• Sat. Sep 6th, 2025

24×7 Live News

Apdin News

भगोड़ा हर्षित बाबूलाल जैन UAE से गिरफ्तार, CBI ने इंटरपोल से जारी कराया था रेड कॉर्नर नोटिस

Byadmin

Sep 5, 2025


डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। सीबीआई ने गुजरात पुलिस, विदेश मंत्रालय और गृह मंत्रालय के सहयोग से, वांछित भगोड़े हर्षित बाबूलाल जैन को संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) से वापस लाने में सफलता हासिल की है।

हर्षित बाबूलाल जैन कर चोरी, अवैध जुआ और मनी लांड्रिंग के मामले में गुजरात पुलिस द्वारा वांछित है। आरोपित को पांच सितंबर को गुजरात पुलिस के हवाले कर दिया गया है।

सीबीआई ने जारी कराया था रेड कॉर्नर नोटिस

इससे पहले, सीबीआई ने नौ अगस्त 2023 को इंटरपोल के माध्यम से हर्षित बाबूलाल जैन के विरुद्ध रेड नोटिस प्रकाशित करवाया था। आरोपित को यूएई से निर्वासित कर दिया गया।

इंटरपोल द्वारा प्रकाशित रेड कार्नर नोटिस, वांछित भगोड़ों पर नजर रखने के लिए दुनिया भर की सभी कानून प्रवर्तन एजेंसियों को भेजे जाते हैं। भारत में इंटरपोल के लिए राष्ट्रीय केंद्रीय ब्यूरो के रूप में, सीबीआई, इंटरपोल चैनलों के माध्यम से सहायता के लिए भारतपोल के माध्यम से भारत की सभी कानून प्रवर्तन एजेंसियों के साथ समन्वय करती है।

By admin