• Fri. Nov 1st, 2024

24×7 Live News

Apdin News

भरोसा करना मुश्किल, लगता नहीं चीन समझौते का सम्मान करेगा, लद्दाख के सांसद ने क्यों कही ये बात – ladakh mp said to trust china completely is difficult amid india china disengagement in depsang demchok

Byadmin

Nov 1, 2024


नई दिल्ली : भारत और चीन के बीच सीमा विवाद के संबंध में एलएसी पर समझौता हो चुका है। समझौते के तहत डेमचोक और देपसांग में दोनों देशों के सेनाएं पीछे हट चुकी हैं। जल्द ही दोनों देशों की तरफ से इन इलाकों में संयुक्त गश्त शुरू होगी। दिवाली के मौके पर एलएसी समेत कई बॉर्डर की जगहों पर दोनों देशों के सैनिकों ने आपस में मिठाइयां एक दूसरे को दीं। इस बीच लद्दाख के सांसद हाजी हनीफा ने एलएसी पर समझौते का सम्मान करने की चीन की प्रतिबद्धता पर संदेह व्यक्त किया।

समझौते को जमीन पर लागू होना चाहिए

हनीफा ने कहा कि चीन पर पूरी तरह से भरोसा करना मुश्किल है। हमारी भारतीय सेना और सरकार समझौते को बनाए रखने में ईमानदार हैं, लेकिन चीन को भी इसका पालन करना चाहिए। उन्होंने कहा कि हम में से जो लोग सीमा के पास रहते हैं, वे जानते हैं कि युद्ध कैसा होता है। हम सीमा पर शांति चाहते हैं। हम दोनों देशों के बीच हुए समझौते का स्वागत करते हैं, लेकिन हम इसे जमीन पर लागू होते देखना चाहते हैं।

लद्दाख में LAC डिस्इंगेजमेंट पूरा होने के बाद आगे क्या होगा? 5 प्वाइंट में समझ लीजिए

कूटनीतिक तरीकों से कम हो तनाव

हनीफा ने कहा कि सीमा पर तनाव को कूटनीतिक तरीकों से कम किया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि मैं डेमचोक में था, जहां मैंने स्थानीय लोगों से मुलाकात की। हनीफा लोकसभा में लद्दाख के एकमात्र प्रतिनिधि हैं। वहीं, न्योमा से पार्षद इशे स्पालजांग ने केंद्र सरकार के प्रति आभार व्यक्त करते हुए अपनी संतुष्टि व्यक्त की। उन्होंने कहा कि डेमचोक और सीमा पर रहने वाले सभी लोगों की ओर से मैं केंद्र सरकार को धन्यवाद देता हूं। जनता इस कदम से बहुत खुश है।

ओपिनियन: क्या 2020 से पहले जैसे हो पाएंगे रिश्ते? जानें क्यों चीन पर भरोसा नहीं कर सकते

2020 में शुरू हुआ था गतिरोध

भारत और चीन ने हाल ही में भारत-चीन सीमा पर एलएसी पर गश्त व्यवस्था पर सहमति जताई है। भारत और चीन के बीच सीमा गतिरोध 2020 में एलएसी पर पूर्वी लद्दाख में शुरू हुआ था, जो चीनी सैन्य कार्रवाइयों के कारण शुरू हुआ था। इस घटना के कारण दोनों देशों के बीच लंबे समय तक तनाव बना रहा, जिससे उनके संबंधों में काफी तनाव आ गया था।

By admin