इमेज स्रोत, Getty Images
व्हाइट हाउस के अनुसार, अमेरिका ग्रीनलैंड को हासिल करने के विकल्पों पर विचार कर रहा है, जिसमें सैन्य बल का इस्तेमाल भी शामिल है.
व्हाइट हाउस ने कहा है कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ग्रीनलैंड को हासिल करने के लिए सैन्य बल के इस्तेमाल समेत ‘कई विकल्पों’ पर चर्चा कर रहे हैं.
एक बयान में व्हाइट हाउस ने बीबीसी से कहा कि ग्रीनलैंड को हासिल करना ‘राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए प्राथमिकता’ है.
यह बयान ऐसे समय आया है जब ट्रंप ने तीन दिन पहले ही यह दोहराया था कि सुरक्षा कारणों से अमेरिका को ग्रीनलैंड ‘चाहिए’.
इस बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए डेनमार्क की प्रधानमंत्री मेटे फ़्रेडरिकसन ने चेतावनी दी कि अगर अमेरिका की ओर से कोई भी हमला हुआ तो इसका मतलब नेटो का अंत होगा.
व्हाइट हाउस ने मंगलवार को कहा, “राष्ट्रपति और उनकी टीम इस अहम विदेश नीति लक्ष्य को हासिल करने के लिए कई विकल्पों पर चर्चा कर रही है. और निश्चित तौर पर, कमांडर-इन-चीफ़ के पास अमेरिकी सेना का इस्तेमाल करना हमेशा एक विकल्प होता है.”
मंगलवार को यूरोप के छह सहयोगी देशों ने डेनमार्क के समर्थन में बयान जारी किया था.
ब्रिटेन, फ़्रांस, जर्मनी, इटली, पोलैंड, स्पेन और डेनमार्क के नेताओं ने एक संयुक्त बयान में कहा, “ग्रीनलैंड वहां के लोगों का है, और डेनमार्क और ग्रीनलैंड ही अपने आपसी संबंधों से जुड़े मामलों पर फैसला कर सकते हैं.”