• Fri. Feb 7th, 2025

24×7 Live News

Apdin News

भारतीयों को हथकड़ी और पैरों में बेड़ियां लगाकर लाने पर अमेरिकी मीडिया में क्या कहा जा रहा है?

Byadmin

Feb 7, 2025


अमेरिका

इमेज स्रोत, @USBPChief

इमेज कैप्शन, यूनाइटेड स्टेट्स बॉर्डर पट्रोल ने यह वीडियो पोस्ट किया है, जिसमें साफ़ दिख रहा है कि भारतीयों के हाथ मे हथकड़ी और पैरों में बेड़ियां लगाकर वापस भेजा गया है.

अमेरिका से बिना दस्तावेज़ वाले 104 भारतीय कामगारों को हथकड़ी और बेड़ियां लगाकर मिलिटरी एयरक्राफ्ट से भेजने पर अमेरिकी मीडिया में काफ़ी बात हो रही है.

गुरुवार को भारत की संसद में विपक्षी सांसदों ने इसे अपमानजनक बताया था. वहीं भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर ने संसद में कहा था कि भारत अमेरिका से कहेगा कि लोगों से मानवीय व्यवहार हो.

न्यूयॉर्क टाइम्स ने लिखा है, ”मोदी अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को डियर फ्रेंड कहकर संबोधित करते हैं. वहीं भारत को उम्मीद थी कि उसने अमेरिका से प्रवासियों को वापस लेने की घोषणा कर दी थी, ऐसे में कोलंबिया और ब्राज़ील की तरह उसे शर्मिंदगी का सामना नहीं करना पड़ेगा. लेकिन वापस लौटने के बाद भारतीय प्रवासियों ने कहा कि उन्हें 40 घंटों तक हथकड़ियों में रखा गया और शौचालय तक नहीं जाने दिया.”

न्यूयॉर्क टाइम्स ने नई दिल्ली स्थित अमेरिकी दूतावास के एक प्रवक्ता से पूछा कि क्या बच्चों और महिलाओं को भी हथकड़ी लगाकर लाया गया था? हालांकि अमेरिकी दूतावास ने इस सवाल का जवाब नहीं दिया. पंजाब के सुखपाल सिंह 35 साल के शेफ़ हैं और वह जनवरी में मेक्सिको के ज़रिए अमेरिका में दाखिल हुए थे.

By admin