• Wed. Oct 30th, 2024

24×7 Live News

Apdin News

भारतीय-अमेरिकियों संग अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने व्हाइट हाउस में मनाई दिवाली, जानें क्या कहा – us president joe biden celebrates diwali with indian americans at white house

Byadmin

Oct 30, 2024


भारत समेत दुनियाभर में भारतीय पर्व दिवाली को लेकर विशेष उत्साह और उल्लास देखने को मिल रहा है। इस बीच सोमवार (28 नवंबर) को व्हाइट हाउस में दिवाली कार्यक्रम का आयोजन किया गया। व्हाइट हाउस में दिवाली के कार्यक्रम के दौरान अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने मेहमानों को संबोधित किया। न्यूज एजेंसी पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक, इस कार्यक्रम में 600 से ज्यादा प्रतिष्ठित भारतीय-अमेरिकियों ने हिस्सा लिया।अमेरिकी राष्ट्रपति ने भारतीय-अमेरिकी सांसदों, अधिकारियों और कॉर्पोरेट अधिकारियों को संबोधित करते हुए कहा, ”राष्ट्रपति के तौर पर मुझे व्हाइट हाउस में अब तक के सबसे बड़े दिवाली रिसेप्शन की मेजबानी करने का सम्मान मिला है। मेरे लिए यह बहुत मायने रखता है। सीनेटर, उपराष्ट्रपति और राष्ट्रपति के तौर पर दक्षिण एशियाई अमेरिकी मेरे स्टाफ के अहम सदस्य रहे हैं।”

व्हाइट हाउस के दिवाली कार्यक्रम में क्या बोले राष्ट्रपति जो बाइडेन?

राष्ट्रपति बाइडेन ने कहा, ”कमला से लेकर डॉ. मूर्ति तक और आज यहां मौजूद आपमें से बहुत से लोगों के लिए, मुझे गर्व है कि मैंने अमेरिका जैसा दिखने वाला प्रशासन बनाने की अपनी प्रतिबद्धता निभाई।”

राष्ट्रपति बाइडेन के संबोधन से पहले भारतीय अमेरिकी युवा कार्यकर्ता श्रुति अमुला ने अपना परिचय दिया और अमेरिकी सर्जन जनरल वाइस एडमिरल विवेक एच. मूर्ति, रिटायर्ड नौसेना अधिकारी और नासा की अंतरिक्ष यात्री सुनीता विलियम्स ने इवेंट को संबोधित किया। सुनीता विलियम्स ने अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन से एक रिकॉर्डेड वीडियो संदेश भेजा था।

कमला हैरिस और फर्स्ट लेडी जिल बाइडेन नहीं रह सकीं कार्यक्रम में मौजूद

अमेरिकी उपराष्ट्रपति कमला हैरिस और प्रथम महिला डॉ. जिल बाइडेन चुनाव प्रचार संबंधी जिम्मेदारियों के कारण इस कार्यक्रम में मौजूद नहीं रह सकीं।

राष्ट्रपति बाइडेन ने व्हाइट हाउस के ब्लू रूम में औपचारिक दीया जलाया और इस अवसर पर अमेरिकी लोकतंत्र में भूमिका के लिए दक्षिण एशियाई अमेरिकी समुदाय को धन्यवाद दिया।

By admin