• Fri. Dec 20th, 2024

24×7 Live News

Apdin News

भारतीय-अमेरिकी लड़की के सिर सजा मिस इंडिया यूएसए 2024 का ताज, जानें कौन हैं कैटलिन सैंड्रा नील – indian american caitlin sandra neil crowned miss india usa 2024 know who is this chennai born girl

Byadmin

Dec 19, 2024


Caitlin Sandra Neil: चेन्नई में जन्मी भारतीय अमेरिकी किशोरी कैटलिन सैंड्रा नील को न्यू जर्सी में आयोजित वार्षिक प्रतियोगिता में मिस इंडिया यूएसए 2024 का ताज पहनाया गया है। न्यूज एजेंसी पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक, 19 वर्षीय कैटलिन अमेरिका के डेविस स्थित कैलिफोर्निया विश्वविद्यालय में द्वितीय वर्ष की छात्रा हैं।मीडिया विज्ञप्ति में कैटलिन के हवाले से कहा गया, “मैं अपने समुदाय पर एक सकारात्मक स्थायी प्रभाव छोड़ना चाहती हूं और महिला सशक्तिकरण और साक्षरता पर ध्यान केंद्रित करना चाहती हूं।”

भारत के चेन्नई में जन्मी कैटलिन पिछले 14 वर्षों से यूएसए में रह रही हैं। वह एक वेब डिजाइनर बनना चाहती हैं और मॉडलिंग और अभिनय में भी अपना करियर बनाना चाहती हैं।

स्टोरी अपडेट हो रही है…………………..

By admin