• Wed. Sep 3rd, 2025

24×7 Live News

Apdin News

भारतीय नागरिक बनने के लिए छोड़ी पाकिस्तानी नागरिकता, लेकिन… पढ़िए पाकिस्तान से आईं दो बहनों की कहानी

Byadmin

Sep 3, 2025


महिलाओं की तस्वीर

इमेज स्रोत, Getty Images

इमेज कैप्शन, पाकिस्तान से आईं दोनों बहनें साल 2008 से भारत में रह रही हैं (सांकेतिक तस्वीर)

दो बहनें, जो भारतीय नागरिक बनना चाहती हैं, इस समय बिना नागरिकता के रह रही हैं.

वजह है दोनों देशों (पाकिस्तान और भारत) के नागरिकता क़ानूनों से जुड़ी पेचीदगियां.

ये बहनें साल 2008 से केरल में रह रही हैं. उन्होंने 2017 में भारत में मौजूद पाकिस्तान हाई कमीशन को अपने पासपोर्ट जमा कर दिए थे, यह बात उन्होंने हाल ही में अदालत को बताई.

लेकिन उस समय वे 21 साल से कम उम्र की थीं, जबकि पाकिस्तान में नागरिकता छोड़ने की न्यूनतम उम्र 21 साल है. इसी वजह से हाई कमीशन ने उस समय उन्हें नागरिकता छोड़ने का प्रमाण पत्र नहीं दिया.

By admin