• Wed. Oct 15th, 2025

24×7 Live News

Apdin News

भारतीय मूल के एश्ले टेलिस कौन हैं जिन्हें अमेरिका में जासूसी के आरोप में हिरासत में लिया गया

Byadmin

Oct 15, 2025


एश्ले टेलिस

इमेज स्रोत, Getty Images

इमेज कैप्शन, एश्ले टेलिस ने साल 2001 में अमेरिकी विदेश मंत्रालय में काम शुरू किया था (फ़ाइल फ़ोटो)

अमेरिका के वर्जीनिया के पूर्वी ज़िले की अटॉर्नी लिंडसे हैलिगन ने बताया है कि वर्जीनिया के वियना के 64 साल के एश्ले टेलिस को सप्ताहांत में गिरफ्तार किया गया. उनके ख़िलाफ़ अवैध तौर पर राष्ट्रीय रक्षा से जुड़ी जानकारी रखने के आरोप में आपराधिक शिकायत दर्ज की गई है.

वर्जीनिया के ईस्टर्न डिस्ट्रिक्ट के अमेरिकी अटॉर्नी ऑफ़िस ने इसकी पुष्टि की है.

लिंडसे हैलिगन ने कहा, “हम अमेरिकी जनता को देश और विदेशी ज़मीन से जुड़े सभी प्रकार के खतरों से सुरक्षित रखने का ध्यान रखते हैं. इस मामले में लगाए गए आरोप हमारे नागरिकों की सुरक्षा और संरक्षा (सेफ़्टी और सिक्युरिटी) के लिए एक गंभीर ख़तरा दिखाते हैं.”

“इस मामले में तथ्य और कानून स्पष्ट हैं, और हम न्याय सुनिश्चित करने के लिए इनका पालन करते रहेंगे.”



By admin